logo-image

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की की 500 नर्से हड़ताल पर

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के दौरान एक नर्स की मौत से नाराज 500 से अधिक नर्सो ने रविवार को हड़ताल कर दिया। उनका आरोप है कि चिकित्सक ने नर्स के उपचार में लापरवाही बरती। वे चिकित्सक को निलंबित करने की मांग कर रही हैं।

Updated on: 05 Feb 2017, 04:53 PM

नई दिल्ली:

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के दौरान एक नर्स की मौत से नाराज 500 से अधिक नर्सो ने रविवार को हड़ताल कर दिया। उनका आरोप है कि चिकित्सक ने नर्स के उपचार में लापरवाही बरती। वे चिकित्सक को निलंबित करने की मांग कर रही हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजवीर कौर नाम की नर्स का एम्स में इलाज चल रहा था लेकिन शनिवार को उसकी मौत हो गई। उनके मौत के लिए गायनिकोलॉजी डिपार्टमेंट को ज़िमेमेदार ठहराया जा रहा है।

और पढ़ें: स्वास्थय विशेषज्ञों की राय, जनस्वास्थ्य के लिए एक बेहतर बजट

राजबीर कौर पिछले 20 दिन से जिन्दगी की जंग लड़ रही थीं। राजबीर कौर गर्भवती थीं और 16 जनवरी 2017 को एम्स में डीलिवरी के लिए एडमिट हुई थीं।

उनका वाटर बैग फट गया जिसके बाद पेट में पल रहे बच्चे की धड़कन कम होने की वजह से डॉक्टरों ने इमरजेंसी में शिफ्ट करने की सलाह दी। जहां बाद में उनकी सर्जरी की गई।
एम्स में लगभग 5,000 नर्से हैं और इन्हें अस्पताल की रीढ़ की हड्डी माना जाता है।

और पढ़ें:सुषमा स्वराज की मदद से सर्जरी के लिए भोपाल से दिल्ली के एम्स पहुंचा बच्चा