logo-image

एमसीडी चुनाव परिणाम: केजरीवाल ने बीजेपी को दी बधाई, कहा- दिल्ली के लिए मिलकर काम करेंगे

एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी(आप) की करारी शिकस्त के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह दिल्ली की भलाई के लिए एमसीडी के साथ मिलकर काम करेंगे।

Updated on: 26 Apr 2017, 09:49 PM

highlights

  • एमसीडी चुनाव में आप की हार के बाद अरविंद केजरीवाल का पहला ट्वीट, बीजेपी को दी बधाई
  • केजरीवाल ने कहा, सरकार एमसीडी के साथ मिलकर दिल्ली की भलाई के लिए काम करने के लिए तैयार है
  • आम आदमी पार्टी ने हार के लिए ईवीएम में गड़बड़ी को ठहराया है जिम्मेदार

नई दिल्ली:

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में आम आदमी पार्टी(आप) की करारी शिकस्त के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह दिल्ली की भलाई के लिए एमसीडी के साथ मिलकर काम करेंगे।

केजरीवाल ने बीजेपी की बड़ी जीत के लिए बधाई दी है। उन्हें ट्वीट कर कहा, 'मैं बीजेपी को तीनों एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) में उनकी जीत के लिए बधाई देता हूं। दिल्ली की भलाई के लिए मेरी सरकार एमसीडी के साथ काम करने के लिए उत्सुक है।'

आपको बता दें की दिल्ली नगर निगम के 270 सीटों में से बीजेपी ने 185 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं आप 45 और कांग्रेस मात्र 30 सीटों पर सिमट गई। वहीं अन्य ने 10 सीटों पर जीत हासिल की है।

आम आदमी पार्टी ने हार का ठीकरा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर फोड़ा है। आप नेता गोपाल राय और आशुतोष ने कहा कि 'नतीजे बीजेपी के समर्थन में आ रहे हैं, क्योंकि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गई है।'

और पढ़ें: आप, बीजेपी,कांग्रेस ईवीएम से लेकर मोदी लहर तक, जानिए किसने क्या कहा

गोपाल राय ने कहा, 'यह मोदी लहर नहीं है, यह ईवीएम की लहर है। यह वही लहर है जिसका इस्तेमाल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड तथा पंजाब चुनाव में किया गया।'

उन्होंने कहा, 'हम नतीजे आने के बाद इसकी समीक्षा करेंगे, लेकिन प्रत्येक नागरिक को यह देखना होगा कि वे देश और अपने वोट देने के अधिकार को कैसे बचा सकते हैं।'

और पढ़ें: पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने कांग्रेस को बताया हिन्दुस्तान की रूह, कहा हारने पर खत्म नहीं होगी पार्टी