logo-image

मंत्री सत्येंद्र जैन ने कपिल मिश्रा और सिरसा के खिलाफ किया मानहानि का केस

सत्येंद्र जैन ने कपिल मिश्रा और बीजेपी-शिअद विधायक मनजिंदर सिंह एस सिरसा के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया है।

Updated on: 19 May 2017, 11:47 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कपिल मिश्रा और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), शिरोमणी अकाली दल (शिअद) विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया है।

आप के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में मिश्रा और सिरसा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

आम आदमी पार्टी (आप) से बर्खास्त नेता कपिल मिश्रा ने सत्येंद्र जैन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये घूस देने और गलत तरीके से जमीन सौदा करने का आरोप लगाया है। मिश्रा के आरोपों को बाद दिल्ली के राजौरी गार्डन से विधायक सिरसा ने भी सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे।

मिश्रा ने जैन पर लगाये हैं दो आरोप-

दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने दावा किया था कि उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये लेते देखा था।

इसके बाद मिश्रा ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर केजरीवाल के एक रिश्तेदार के लिए दक्षिण दिल्ली में 50 करोड़ रुपये में एक जमीन का सौदा कराने का आरोप लगाया था।

दोनों मामलों में कपिल मिश्रा ने सीबीआई में शिकायत की है। उन्होंने जांच एजेंसी को कई दस्तावेज सौंपे हैं।