logo-image

दिल्ली: सरकारी स्कूलों के क्लासरूम में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, दिल्ली सरकार को मिला HC का समर्थन

दिल्ली के सरकारी स्कूलों के क्लासरूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने के दिल्ली सरकार के फैसले पर रोक लगाने से दिल्ली हाईकोर्ट ने इंकार कर दिया है।

Updated on: 13 Sep 2018, 05:08 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के सरकारी स्कूलों के क्लासरूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने के दिल्ली सरकार के फैसले पर रोक लगाने से दिल्ली हाईकोर्ट ने इंकार कर दिया है. दिल्ली सरकार ने कोर्ट को बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पासवर्ड से सुरक्षित होगी और सिर्फ अभिभावक ही इसे एक्सेस कर पाएंगे. दिल्ली सरकार का कहना है कि स्कूलों में बच्चों के यौन शोषण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ये कदम उठाया गया है.

बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल कर सवाल उठाया गया था कि सरकार बच्चों की निजता के साथ समझौता कर रही है और दिल्ली के तकरीबन 5 हजार सरकारी स्कूलों में दिल्ली सरकार सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया था. याचिका में कहा गया था कि खासतौर से वह छात्राएं जो छठी कक्षा से 12वीं कक्षा के बीच में है उनके क्लास रूम में इस तरह से सीसीटीवी कैमरे लगाया जाना उनकी निजता को भंग करने के जैसा है.

बता दें कि दिल्ली सरकार का प्रस्ताव है कि 5 हजार सरकारी स्कूलों में करीब 1.4 लाख CCTV कैमरा लगाए जाएं.