logo-image

दिल्ली विधानसभा में AAP ने बताया, कैसे होती है ईवीएम से छेड़छाड़

आप' विधायक सौरभ भारद्वाज ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के टैंपरिंग के तरीके बताये। इसके लिये उन्होंने ईवीएम डेमो का सहारा लिया।

Updated on: 09 May 2017, 04:38 PM

highlights

  • आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा में कहा, ईवीएम से हो सकती है छेड़छाड़
  • AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने डेमो के सहारे बताया, कोड का इस्तेमाल कर मनचाहे पार्टी को जिता सकते हैं
  • सौरभ भारद्वाज ने कहा, दुनिया में ऐसी कोई मशीन नहीं जिससे छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) में जारी खींचतान के बीच दिल्ली सरकार ने मंगलवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया। जहां आप' विधायक सौरभ भारद्वाज ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के टैंपरिंग के तरीके बताये। इसके लिये उन्होंने ईवीएम डेमो का सहारा लिया।

इस मौके पर दर्शक दीर्घा में लालू यादव की पार्टी आरजेडी के मनोज झा, सीपीएम के नीलोत्पल बसु और जेडीयू के एक प्रतिनिधि मौजूद थे।

सौरभ भारद्वाज का खुलासा
आप विधायक ने ईवीएम डेमो को दिखाते हुए कहा, 'जिस भी पार्टी को जितवाना होता है, उसका एक कोड होता है। उसी का इस्तेमाल किया जाता है।'

सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'दुनिया में ऐसी कोई मशीन नहीं जिससे छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। जहां से हमने ईवीएम की तकनीक लिये। वो भी ईवीएम से चुनाव नहीं कराता है। क्योंकि वे जानते हैं कि इनके साथ छेड़छाड़ संभव है।'

उन्होंने कहा, 'BJP वालों, तुम्हारी वजह से हम इंजीनियरिंग छोड़कर आये और अब तुम्हारी वजह से दुबारा इंजीनियरिंग कर रहे हैं।'

और पढ़ें: कपिल मिश्रा ने सीबीआई में केजरीवाल के खिलाफ तीन शिकायतें दर्ज कराई

ईवीएम पर चर्चा की शुरुआत आप विधायक अल्का लांबा ने की। उन्होंने कहा, 'जिस प्रदेश में फ्रिज में बीफ रखे होने के शक में एक शख्स की हत्या हो जाती है, वहां क्या ईवीएम पर शक नहीं जताया जा सकता।'

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

अल्का ने आरोप लगाया कि कई जगहों पर ईवीएम की निगरानी में लगाए गए सीसीटीवी मशीनों को बंद करके ईवीएम से छेड़छाड़ करके उम्मीदवारों को जिताया गया।

सदन में हुआ हंगामा
दिल्ली विधानसभा में कार्यवाही की शुरुआत होते ही बीजेपी विधायकों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कथित भ्रष्टाचार पर चर्चा की मांग की। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने चर्चा से इनकार कर दिया।

वहीं विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता के लगातार हंगामें को देखते हुए मार्शल ने विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर गुप्ता को बाहर कर दिया। जिसके बाद विजेंद्र गुप्ता धरने पर बैठक गये।

आपको बता दें की चुनाव आयोग ईवीएम से छेड़छाड़ की खबरों को खारिज कर चुका है। साथ ही ईवीएम के मसले पर चुनाव आयोग ने 12 मई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है

मनोरंजन से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें