logo-image

प्रदूषण पर लगाम के लिए बड़ा कदम, दिल्ली में डीजल जनरेटर पर प्रतिबंध

पर्यावरण प्रदूषण निवारण और नियंत्रण प्राधिकरण ने कहा, 'डीजल जनरेटर से निकला हुआ धुंआ 'रेड जोन' में पहुंच कर प्रदूषण फैलाता है।'

Updated on: 17 Oct 2017, 08:32 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए डीजल जनरेटर पर रोक लगा दी गई है। मंगलवार को पर्यावरण प्रदूषण निवारण और नियंत्रण प्राधिकरण ने राष्ट्रीय राजधानी में डीजल जनरेटर को प्रतिबंधित कर दिया। हालांकि प्राधिकरण ने मेट्रो और अस्पतालों को जनरेटर चलाने के लिए छूट दी है।

पर्यावरण प्रदूषण निवारण और नियंत्रण प्राधिकरण ने कहा, 'डीजल जनरेटर से निकला हुआ धुंआ 'रेड जोन' में पहुंच कर प्रदूषण फैलाता है।'

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण रोकने के प्रयास के तहत दिवाली के दौरान दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था।

और पढ़ें: दिल्ली के इंडिया गेट पर युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, RML में भर्ती