logo-image

दिल्ली: बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में आग, 17 की मौत, केजरीवाल सरकार ने दिये जांच के आदेश

दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल इलाके में प्लास्टिक की फैक्ट्री में लगी भीषण आग में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।

Updated on: 21 Jan 2018, 12:09 AM

highlights

  • दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल इलाके में प्लास्टिक की फैक्ट्री में लगी भीषण आग
  • बवाना आगजनी में अब तक 17 लोगों की मौत, मौक का आंकड़ा बढ़ने की आशंका
  • दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिये जांच के आदेश, सीएम ने जताया दुख

नई दिल्ली:

दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल इलाके में प्लास्टिक की फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग से 17 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल आग नियंत्रण में है। दिल्ली के एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। बचाव अभियान जारी है।

17 लोगों में से 13 लोगों की मौत पहली मंजिल पर, 3 ग्राउंड फ्लोर पर और एक की मौत बेसमेंट में हुई है। मरने वालों में ज्यातादर महिलाएं हैं। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आगजनी की घटना के बाद जांच के आदेश दिये हैं।

दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक ने कहा, 'हमें बवाना से तीन कॉल मिले- पहला सेक्टर 1 के प्लास्टिक फैक्ट्री से, दूसरा सेक्टर 5 के एक फटाखा फैक्ट्री से और तीसरा सेक्टर तीन के तेल भट्टी गोदाम से। सभी सेक्टर पांच के पटाखा फैक्ट्री में हताहत हुए हैं। आग पूरी तरह से काबू में है। हमने 17 शव बरामद किये हैं।' 

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दोपहर के करीब 3:30 बजे आग लगी जिसे सात बजे के करीब नियंत्रित कर लिया गया।

Live Updates:-

# अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन घटनास्थल का करेंगे मुआयना

# बीजेपी नेता विजेंदर गुप्ता और हर्षवर्धन घटना स्थल पर पहुंचे

# बवाना में अब तक 17 लोगों की मौत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बवाना में आगजनी में हुई मौत पर दुख जताया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य सचिव को पीड़ित परिवार के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आदेश दिया।

# मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, नुकसान की खबर से आहत हूं, राहत-बचाव कार्य पर नजर बनी हुई है।

# दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, आगजनी पर नजर बनी हुई है, जांच के आदेश दिये गये हैं।

माना जा रहा है कि इस हादसे में मारे गए सभी लोग फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर ही थे। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

और पढ़ें: ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप: लगातार दूसरी बार भारत ने दी पाक को मात