logo-image

ब्लू लाइन मेट्रो के तारों में चील के उलझने से घंटो ठप रही सेवा

दिल्ली-नोएडा के बीच चलने वाली मेट्रो की ब्लू लाइन आज घंटो ठप रही।

Updated on: 13 Jun 2017, 09:27 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली-नोएडा के बीच चलने वाली मेट्रो की ब्लू लाइन आज घंटो ठप रही। जानकारी के अनुसार मेट्रो के तार में एक चील टकरा गया था, जिसके चलते शार्ट सर्किट हो गया। मेट्रो से सफर करने वालों को करीब 3 घंटे परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक 4.55 बजे यमुना बैंक से आईपी मेट्रो स्टेशन के बीच के तार में चील के उलझ जाने के कारण अचानक टूट गए। इस समस्या से निपटने के लिए मेट्रो को इन दोनों स्टेशनों के बीच एक ट्रैक पर चलाया गया। एक तरफ से आने वाली तीन मेट्रो को पहले निकाला गया जिसके बाद दूसरी तरफ से आने वाली तीन मेट्रो को आगे बढ़ाया गया।

ये हालत रात 7.43 बजे तक बनी रही। जिसके बाद सेवा दोनों ट्रैक पर बहाल की गई। लेकिन इसका असर बाद में भी देखने को मिला। इस लाइन के मेट्रो स्टेशनों पर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों को मेट्रो से बाहर निकलकर बस एवं आटो का सहारा लेना पड़ा। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में आशा भोसले का मोम का पुतला लगेगा