logo-image

72वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली मेट्रो पार्किंग स्थल रहेंगे बंद

दिल्ली मेट्रो ने सुरक्षा के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अपने सभी पार्किंग स्थलों को बंद करने का फैसला किया है।

Updated on: 12 Aug 2018, 03:08 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो ने सुरक्षा के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अपने सभी पार्किंग स्थलों को बंद करने का फैसला किया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने रविवार को एक बयान में कहा, 'स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनाए गए सुरक्षा उपायों के मद्देनजर पार्किंग सुविधाएं दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर 14 अगस्त (मंगलवार) शाम छह बजे से 15 अगस्त (बुधवार) दो बजे तक के लिए उपलब्ध नहीं होंगी।'

और पढ़ें- लेटलतीफी की वजह से भारतीय रेलवे को लगा 1.82 लाख करोड़ रुपये का चूना, देरी से चल रहे 200 प्रॉजेक्ट्स

डीएमआरसी ने सभी पार्किंग ठेकेदारों को स्वच्छ भारत अभियान की भावना के तहत सभी पार्किंग स्थलों की सफाई के लिए इस अवसर का इस्तेमाल करने का भी निर्देश दिया है।