logo-image

बीआरडी अस्पताल में बच्चों की मौत के बाद केजरीवाल ने भी बुलाई स्वास्थ्य विभाग की इमरजेंसी बैठक

गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में सरकारी लापरवाही की वजह से 70 बच्चों की मौत होने के बाद दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने भी स्वास्थ्य विभाग की इमरजेंसी बैठक बुलाई है।

Updated on: 13 Aug 2017, 06:29 PM

highlights

  • दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने बुलाई स्वास्थ्य विभाग की अहम बैठक
  • 16 अगस्त को होगी बैठक, गोरखपुर हादसे से सबक लेकर बुलाई बैठक

 

नई दिल्ली:

गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में सरकारी लापरवाही की वजह से 70 बच्चों की मौत से सबक लेते हुए दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने भी स्वास्थ्य विभाग की इमरजेंसी बैठक बुलाई है।

ये बैठक 16 अगस्त को होगी जिसमें सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं पर चर्चा होगी।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग को सभी सरकारी अस्पतालों में दवाई, ऑक्सीजन और लाइफ सपोर्ट सिस्टम की तैयारी और स्थिति बताने का भी निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें: शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक ने कहा, बाबरी विवाद में फैसला हक में आए तो हिंदुओं को जमीन सौंप दे मुस्लिम 

गौरतलब है कि गोरखपुर के बाबा राघव दास अस्तपाल में ऑक्सीजन की कमी से अबतक 70 बच्चों की मौत हो चुकी है। हालांकि इस मामले में यूपी सरकार ने कहा है कि ज्यादातर बच्चों की मौत दिमागी बुखार की वजह से हुई है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने पूछा, योगी से गोरखपुर नहीं संभल रहा तो यूपी कैसे संभालेंगे