logo-image

दिल्ली: 12वीं के स्टूडेंट की स्कूल में संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

दिल्ली के गोल मार्केट के केंद्रीय विद्यालय में एक 12वीं का छात्र सुबह प्रार्थना के वक्त अचानक बेहोश होकर फर्श पर गिर पड़ा।

Updated on: 18 Aug 2017, 03:25 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली के गोल मार्केट के केंद्रीय विद्यालय में एक 12वीं का छात्र सुबह प्रार्थना के वक्त अचानक बेहोश होकर फर्श पर गिर पड़ा। स्कूल प्रशासन ने उसे तुरंत ही हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार 12वीं का छात्र सोनू (17) बिहार का रहने वाला था। वह दिल्ली में किशनगंज रेलवे कालोनी में रहता था।

पुलिस के अनुसार प्राथमिक जानकारी के मुताबिक फिलहाल घटना में संदिग्ध कुछ नहीं लग रहा है। पुलिस ने बताया कि छात्र अचानक से बेहोश हुआ था। प्रार्थना के वक्त वह फर्श पर गिर पड़ा था। उसे तुरंत ही हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन तबतक छात्र की मौत हो चुकी थी।

और पढ़ें: अररिया में बाढ़ का भयानक मंजर, पुल सहित महिला और उसके बच्चे बहे

पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की। पुलिस ने मौके की जांच भी की। पुलिस ने कहा कि फिलहाल पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के पीछे की वजह साफ हो पाएगी।

वहीं छात्र के परिवार का कहना है कि सोनू को किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं थी। वह पूरी तरह से फिट था।

और पढ़ें: पैसों के लिए रिश्तेदारों ने करवाया निकाह, 16 साल की नाबालिग बनी 65 साल के शेख की दुल्हन