logo-image

आप नेता दिलीप पांडेय ने कुमार विश्वास पर बीजेपी का पक्ष लेने का लगाया आरोप

पांडेय ने कुमार पर बीजेपी का समर्थन करने का आरोप लगाया है।

Updated on: 14 Jun 2017, 01:40 PM

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के अंदर एक बार फिर से घमासान मच गया है। राजस्थान प्रभारी कुमार विश्वास और दिल्ली के पूर्व प्रभारी दिलीप पांडेय के बीच सोशल मीडिया पर खूब छींटाकशी चल रही है। पांडेय ने कुमार पर बीजेपी का समर्थन करने का आरोप लगाया है।

दिलीप पांडेय ने कुमार विश्वास पर सवाल खड़ा करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'भैया, आप कांग्रेसियों को खूब गाली देते हो, पर कहते हो कि राजस्थान में वसुंधरा के खिलाफ नहीं बोलेंगे? ऐसा क्यों?'

दरअसल, राजस्थान दौरे पर गए कुमार विश्वास ने 10 जून को पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी।

बैठक में कुमार ने बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत किसी नेता पर टिप्पणी नहीं करने का निर्देश दिया था। साथ ही मुद्दों पर केंद्रित प्रचार करने की नसीहत दी थी। जिसके बाद दिलीप पांडेय ने बीजेपी नेताओं के प्रति नरम रुख के लेकर सवाल खड़े कर दिए।

पाकिस्तानी कैदियों की रिहाई पर, AAP ने पीएम मोदी पर उठाए सवाल