logo-image

पश्चिम बंगाल: BJP दलित कार्यकर्ता की हत्या, पीठ पर लिखा- यही होगा हश्र

मृतक की पहचान 18 वर्षीय त्रिलोचन महतो के रूप में हुई है जो दलित समुदाय से था और बीजेपी कार्यकर्ता कै तौर पर काफी सक्रिय था।

Updated on: 31 May 2018, 04:20 PM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया ज़िले में बीजेपी दलित कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है। इतना ही नहीं उसके शव को एक पेड़ से लटकाकर उसकी पीठ पर एक धमकी भरा पोस्टर भी चिपकाया गया है।

पोस्टर में लिखा गया है, 'बीजेपी के लिए काम करने का यही हश्र होगा।'

बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि दलित कार्यकर्ता की हत्या के लिए सत्ताधारी टीएमसी ज़िम्मेदार है।

मृतक की पहचान 18 वर्षीय त्रिलोचन महतो के रूप में हुई है जो दलित समुदाय से था और बीजेपी कार्यकर्ता कै तौर पर काफी सक्रिय था।

त्रिलोचन के पीठ पर एक लेटर चिपकाया हुआ था जिसमें लिखा था, 'यह शख्स पिछले 18 सालों से बीजेपी के लिए काम कर रहा है, पंचायत वोट के बाद से ही तुमको मारने की प्लानिंग चल रही थी लेकिन बार-बार बच जा रहे थे। अब तुम मर चुके हो।'

पुलिस ने मृतक के पास से एक टूटी कलम, एक मोबाइल, वॉलिट, चप्पल, और त्रिलोचन की नई साइकिल बरामद की है।

और पढ़ें- यूपी: बीजेपी विधायक पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप

बीजेपी बंगाल ने इस घटना को लेकर आक्रोश ज़ाहिर करते हुए ट्वीट किया, 'टीएमसी ने वेस्ट बंगाल को श्मशान बना दिया है। पंचायत चुनाव के पहले और उसके बाद कुल 18 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की जा चुकी है।'

वहीं अमित शाह ने ट्वीटर पर लिखा 'पश्चिम बंगाल के बलरामपुर में हमारे युवा कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो की क्रूर हत्या से गहरा दुख हुआ है। राज्य के संरक्षण में संभावनाओं से भरा एक युवा जीवन क्रूरता के साथ खत्म कर दिया गया। उसे पेड़ पर फांसी दी गई, क्योंकि उसकी विचारधारा राज्य प्रायोजित गुंडों से अलग थी।'

पुलिस ने फिलहाल शव को अपने कब्ज़े मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

और पढ़ें- पत्रकार गौरी लंकेश हत्या मामले में SIT ने दाखिल की 650 पन्नों की चार्जशीट