logo-image

दिल्ली: बदमाशों ने चलते ट्रक को लूटा, ड्राइवर को बंधक बनाकर 1 करोड़ के मोबाइल उड़ाए

दिल्ली में शनिवार रात करीब डेढ़ बजे एक बड़ी लूट को अंजाम दिया गया। इस दौरान हमलावरों ने एक ट्रक के ड्राइवर को किडनेप कर मोबाइल से भरे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।

Updated on: 21 May 2017, 11:48 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली में शनिवार रात करीब डेढ़ बजे एक बड़ी लूट को अंजाम दिया गया। इस दौरान हमलावरों ने एक ट्रक के ड्राइवर को किडनेप कर मोबाइल से भरे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि जानकारी मिलने के महज 8 घंटों में ही पुलिस ने गैंग का पर्दाफाश किया।

जानकारी के मुताबिक रात करीब 1.30 बजे एक ट्रक करीब 1 करोड़ की कीमत के मोबाइल फोन ले जा रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने ट्रक ड्राइवर पर हमला बोल दिया।

वह कुछ समझ पाता इसके पहले ही उसे बंधक बना लिया। चलते ट्रक में कई किलोमीटर तक उसे यूं ही बंधक बनाकर रखा गया।

और पढ़ें: विधायक ने पुलिस अधिकारी को धमकाया, 'तू जानता नहीं मैं कौन हूं'

ट्रक में इस दौरान करीब 465 बॉक्स रखे थे। इन बॉक्सेस में 7 हजार 6 सौ मोबाइल रखे हुए थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने खाली ट्रक को बरामद किया। इसके बाद शिनाख्ती के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई और 4 लोगों को गिफ्तार किया।

फिलहाल पुलिस ने एक करोड़ सात लाख के मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने मामले से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को पुलिस ने मात्र 8 घंटे में ही सुलजा लिया।

और पढ़ें: वॉट्सएप पर वायरल हो रहा मैसेज, आदिवासियों ने बच्चों का स्कूल छुड़ाया