logo-image

उत्तर प्रदेश: अवध असम एक्सप्रेस से 7 बच्चों को बचाया गया, कथित तस्करी का मामला

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में मानव तस्करी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुरादाबाद में अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से पुलिस ने 7 बच्चों को बचाया है।

Updated on: 13 Jul 2018, 09:43 AM

मुरादाबाद:

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में मानव तस्करी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुरादाबाद में अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से पुलिस ने 7 बच्चों को बचाया है।

मुरादाबाद स्टेशन पर चाइल्ड लाइन के संयुक्त ऑपरेशन में क्राइम ब्रांच और राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।

बताया जा रहा है कि इन बच्चों की तस्करी कर मदरसा में पढ़ाई के बहाने राजस्थान ले जाया जा रहा था।

पुलिस व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बचाए गए सभी बच्चे 8-12 साल की उम्र के लग रहे हैं, पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है।

बता दें कि अवध असम एक्सप्रेस असम के न्यू टिनसुकिया से चलकर राजस्थान के लालगढ़ तक जाती है।

और पढ़ें: मध्यप्रदेश: लड़की के साथ रेप के बाद हत्या की कोशिश