logo-image

तमिलनाडु: महिला प्रोफेसर पर छात्राओं ने लगाए 'यौन संबंध' के लिए 'डील' का आरोप

तमिलनाडु के अरुप्पूकोट्टई में प्राइवेट कॉलेज की एक महिला प्रोफेसर पर छात्राओं को पैसे और अच्छे नंबर पाने के एवज में अधिकारियों की हर बात मानने के लिए दवाब बनाने का आरोप लगा है।

Updated on: 17 Apr 2018, 09:17 AM

नई दिल्ली:

तमिलनाडु के अरुप्पूकोट्टई में प्राइवेट कॉलेज की एक महिला प्रोफेसर पर छात्राओं को पैसे और अच्छे नंबर पाने के एवज में अधिकारियों की हर बात मानने के लिए दवाब बनाने का आरोप लगा है। शिकायत के बाद महिला प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

छात्राओं से बातचीट करते प्रोफेसर का ऑडियो भी वायरल हो गया है। इस ऑडियो के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई है। इस ऑडियो में महिला प्रोफेसर को यह कहते सुना जा रहा है कि '85 फीसदी अंक और पैसे' हासिल करने के लिए लड़कियों को कुछ (शिक्षा) अधिकारियों से तालमेल बिठाना चाहिए।'

खबरों के अनुसार अरुप्पूकोट्टई के देवांग आर्ट कॉलेज के इस मामले को 1 महींने पहले का बताया जा रहा है।

इस पूरे मामले पर आरोपी महिला प्रोफेसर खुद को बेकसूर बता रही है। आरोपी लेक्चरर ने अपनी कथित सलाह में यौन संबंधों का पहलू होने से इनकार किया और दावा किया कि उन्होंने बगैर किसी गलत मंशा के टिप्पणी की थी।

और पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी आज स्वीडन और ब्रिटेन की यात्रा पर होंगे रवाना, निवेश और स्वच्छ ऊर्जा पर जोर