logo-image

रेप मामले के आरोपी दाती महाराज जांच में शामिल होने पहुंचे दिल्ली क्राइम ब्रांच के ऑफिस

रेप के मामले में पूछताछ के लिए शनि धाम के प्रमुख स्वयंभू बाबा दाती महाराज आखिरकार क्राइम ब्रांच के सामने मंगलवार को पेश हुए।

Updated on: 20 Jun 2018, 11:24 AM

नई दिल्ली:

रेप के मामले में पूछताछ के लिए शनि धाम के प्रमुख स्वयंभू बाबा दाती महाराज आखिरकार क्राइम ब्रांच के सामने मंगलवार को पेश हुए। अपनी ही एक शिष्या के साथ रेप के मामले में मंगलवार को दाती महाराज दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए जहां उनसे 7 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ हुई।

इसके बाद अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच उनसे पीड़िता के आरोपों से संबंधित सवाल पूछेगी और उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने बताया कि दाती महाराज के वकीलों ने पेशी के लिए 7 दिन का समय देने की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजकर बुधवार तक जांच में शामिल होने के लिए कहा था।

गौरतलब है कि मामले में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दाती महाराज के दिल्ली और राजस्थान स्थित आश्रमों में उसका यौन उत्पीड़न किया गया।

महिला ने पिछले रविवार को दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी पुलिस थाने में दाती महाराज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

वहीं पुलिस का कहना है कि मामले के दो साल पुराना होने के कारण सबूत जुटाने में परेशानी हो रही है। अब तक पुलिस को पीड़ित लड़की को छोड़कर दूसरा कोई गवाह नहीं मिला है।

और पढ़ें: रेप मामले में दाती महाराज ने वकील को भेजकर जांच में शामिल होने के लिए मांगा 7 दिन का समय