logo-image

लाल किला को बम से उड़ाने की दी थी धमकी, अब आया पुलिस की गिरफ्त में

दिल्ली के लाल किले को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल स्पेशल सेल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।

Updated on: 16 Jul 2017, 01:58 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के लाल किले को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल स्पेशल सेल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह दिल्ली पुलिस ने महरूप नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। महरूप पेशे से पहाड़गंज में एक होटल में ऑफिस मैनेजर बताया जा रहा है।

दरअसल शनिवार को एक शख्स ने रोहिणी के एक शख्स को आरोपी ने फोन कर लाल किले उड़ाने की धमकी दी थी।

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महज 24 घंटे के अंदर ही शख्स हो हिरासत में ले लिया है। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों और स्पेशल सेल को जानकारी दी है। फिलहाल पुलिस की हिरासत में इस युवक से पूछताछ की जा रही है।

और पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा तीन साल तक नहीं लड़ेंगे चुनाव, आयोग ने रद्द की विधानसभा की सदस्यता

और पढ़ें: लखनऊ के केजीएमयू हॉस्पिटल में लगी आग, आठ लोग मरे