logo-image

महाराष्ट्र में आर्मी जवान ने महिला के गले में चप्पलों की माला डाल घुमाया

महाराष्ट्र के ओसमानाबाद जिले में सेना के एक जवान को एक महिला के गले में चप्पलों की माला डालकर घुमाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Updated on: 24 Dec 2017, 09:19 AM

मुंबई:

महाराष्ट्र के ओसमानाबाद जिले में सेना के एक जवान को एक महिला के गले में चप्पलों की माला डालकर घुमाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

अपनी पत्नी के बारे में अफवाह फैलाने का आरोप लगाकर सेना के जवान ने जबरदस्ती महिला के गले में चप्पलों की माला पहनाकर घुमाने का यह क्रूर काम किया है।

पुलिस के मुताबिक यह घटना ओसमानाबाद जिले के उमरगा तहसील में जवान के पैतृक गांव अलूर में हुई है।

पुलिस ने कहा कि जवान शिवानंद स्वामी ने अपनी पत्नी के बारे में अफवाह फैलाने के आरोप में 55 साल की महिला के साथ इस तरह की घटना हुई।

स्थानीय मुरूम पुलिस स्टेशन के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर एम आई शेख ने कहा कि केस दर्ज होने के बाद स्वामी को गिरफ्तार किया गया है।

एम आई शेख ने कहा, 'आर्मी जवान स्वामी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (महिला की छवि को खराब करने की कोशिश में अपराध या छेड़छाड़), धारा 355 (किसी व्यक्ति को अपमान करने के उद्देश्य से अपराध या छेड़छाड़), धारा 506 (आपराधिक गतिविधि के लिए दंड) और संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।'

और पढ़ें: चारा घोटाला: पूर्व CM लालू का नया पता- बिरसा मुंडा जेल, कैदी नंबर 3351