logo-image

झारखंड: झोलाछाप डॉक्टर ने लिंग परीक्षण कर कहा-गर्भ में है बेटी, बेटे ने लिया जन्म तो काट दिया लिंग

दो झोलाछाप डॉक्टर ने अपनी बात सच साबित करने के लिए एक नवजात मासूम की गुप्तांग काट कर उसकी जान ले ली।

Updated on: 26 Apr 2018, 04:45 PM

नई दिल्ली:

झारखंड के चतरा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दो झोलाछाप डॉक्टर ने अपनी बात सच साबित करने के लिए एक नवजात मासूम की लिंग काट कर उसकी जान ले ली।

पुलिस ने बताया कि आठ माह की गर्भवती गुड्डी देवी को चतरा जिले के जय प्रकाश नगर में एक निजी नर्सिंग होम में मंगलवार को भर्ती कराया गया था।

अनुज कुमार और अरुण कुमार नाम के दो झोलाछाप डॉक्टर ने महिला का अल्ट्रासाउंड किया था और पति अनिल पंडा से कहा था कि उनकी पत्नी के गर्भ में लड़की है लेकिन महिला ने ने मंगलवार रात को एक लड़के को जन्म दिया।

इसके बाद झोलछाप डॉक्टर ने अपनी बात को सही ठहराने के लिए बच्चे का लिंग काट दिया और कहा कि बच्ची का जन्म हुआ है। जिसके बाद ज्यादा खून बहने से नवजात शिशु की मौत हो गई।

पूरे मामले को देख रही महिला की मां ने क्लीनिक में हंगामा कर दिया। आरोपी डॉक्टर ने मामले को निपटाने की कोशिश की। इसके बाद वह फरार हो गया।

पुलिस ने बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

वहीं स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

पुलिस ने बताया कि नर्सिग होम अवैध रूप से चलाया जा रहा था। राज्य सरकार नर्सिग होम बंद करने का आदेश पहले ही दे चुकी थी।

और पढ़ें: कठुआ रेप केस: जम्मू-कश्मीर से बाहर ट्रायल की याचिका SC ने की खारिज