logo-image

हरियाणा: वरिष्ठ अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला IAS ने कहा, 'मेरी जान को खतरा'

हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनील गुलाठी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली 28 वर्षीय महिला आईएएस अधिकारी ने कहा कि उसकी जान को खतरा है।

Updated on: 11 Jun 2018, 07:42 PM

highlights

  • 28 वर्षीय महिला आईएएस अधिकारी ने कहा कि उसकी जान को खतरा है
  • हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनील गुलाठी पर यौन उत्पीड़न का आरोप
  • महिला आईएएस अधिकारी ने फेसबुक पोस्ट के जरिये घटना की जानकारी थी

रोहतक:

हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनील गुलाठी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली 28 वर्षीय महिला आईएएस अधिकारी ने कहा कि उसकी जान को खतरा है।

महिला अधिकारी ने कहा कि यह उसके साथ पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि पहले भी जब वह अंबाला, कोसली और डबवाली में कार्यरत थी तो दूसरे अधिकारियों ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी।

महिला आईएएस अधिकारी ने कहा, 'सुनील गुलाठी ने मेरा यौन उत्पीड़न किया और मुझे धमकी दी। इस तरह की घटना मेरे साथ पहले भी हो चुकी है जब मैं अंबाला, कोसली और डबवाली में कार्यरत थी। मैंने अधिकारियों को इसके बारे में शिकायत की है। मेरी जान को खतरा है।'

उन्होंने कहा, 'उन्होंने (गुलाठी) मुझे आज रोहतक में मीटिंग के लिए बुलाया। मुझे उनके साथ 2:30 बजे से 5 बजे तक अकेला रहना पड़ता। उन्होंने मुझे उसके बाद अकेले चंडीगढ़ लौटने का निर्देश दिया। किसी अफसर के खिलाफ आज तक कार्रवाई नहीं जिसने मेरे साथ पहले छेड़छाड़ की।'

हालांकि अनिल गुलाठी ने यौन उत्पीड़न के आरोपों से इंकार किया है और कहा कि वह जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं और लाइ-डिटेक्शन टेस्ट के लिए भी तैयार हैं।

उन्होंने कहा, 'मेरे कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना मेरा काम है। यह उस पर निर्भर करता है कि वह सीखना चाहती हैं कि नहीं। अगर उसे इससे तकलीफ हो रही है तो सरकार उसका ट्रांसफर कर सकती है। मैं जांच के लिए तैयार हूं।'

महिला आईएएस अधिकारी ने रविवार को अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये घटना की जानकारी थी।

महिला अधिकारी ने ये भी कहा कि उसने इस घटना को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक ई-मेल भी भेजा है।

और पढ़ें: दिल्लीः शनिधाम के संस्थापक दाती महाराज पर लगा रेप का आरोप, एफआईआर दर्ज