logo-image

VIRAL: हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त ने महिला को मारा थप्पड़

हैदराबाद में पुलिस द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सहायक पुलिस आयुक्त ने वहां उपस्तिथ महिला आरोपी को थप्पड़ मार दिया।

Updated on: 18 Feb 2018, 02:51 PM

नई दिल्ली:

हैदराबाद में पुलिस द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सहायक पुलिस आयुक्त ने वहां उपस्थित महिला आरोपी को थप्पड़ मार दिया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना की वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी सहायक पुलिस आयुक्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू दी है।

गौरतलब है कि बेगमपेट के सहायक पुलिस आयुक्त एस रंगा राव ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान वहां उपस्तिथ आरोपी बी मंगा उर्फ पद्मा को थप्पड़ मारा।

यह भी पढ़ें : पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी का कब्जा, लेफ्ट और महागठबंधन का सूपड़ा साफ

सहायक पुलिस आयुक्त एस रंगा राव ने महिला को तब थप्पड़ मारा जब उसने संवाददाता सम्मेलन के दौरान विरोध किया और कहा कि पुलिस उसे बिना किसी अपराध के गलत तरीके से फंसा रही है।

वहीं पुलिस का कहना है कि महिला का अपराधिक रिकार्ड रहा है।

पुलिस उपायुक्त बी सुमति ने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देश पर, थप्पड़ मारने वाली घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : देश में अगले साल तक 5 करोड़ रोजगार सृजन किए जाएंगे: गिरिराज सिंह