logo-image

हरियाणा: पानीपत में डांसर हर्षिता दहिया की गोली मार कर हत्या, पुलिस ने जांच की शुरू

पानीपत से प्रोग्राम कर लौट रही हरियाणा की लोकगायिका और डांसर हर्षिता दहिया की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई।

Updated on: 18 Oct 2017, 03:51 PM

नई दिल्ली:

पानीपत से प्रोग्राम कर लौट रही हरियाणा की लोकगायिका और डांसर हर्षिता दहिया की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई

जानकारी के अनुसार, हर्षिता दहिया वैगनआर गाड़ी में साथियों सहित जा रही थीं हर्षिता इसराना के गांव चमराडा में प्रोग्राम खत्म कर निकली थी और उसके बाद ये घटना घटी

इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उनको निशाना बनाया और उन्‍हें चार गोलियां मार दी फ़िलहाल हत्‍या के कारणों का पता नहीं चला है

डॉक्टर राजीव मान के मुताबिक, हर्षिता के शरीर पर 7 -8 गोलियों से जख्म हुए है और तीन गोलियां निकाली गई है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कार में उनके साथ तीन अन्य लोग भी थे, लेकिन बदमाशों ने उन्हें निशाना नहीं बनाया। हमलावर काले रंग की कार में थे।

यह घटना शाम लगभग 4.30 बजे हुई। 22 वर्षीय हर्षिता सोनीपत जिले की रहने वाली थीं। उन्होंने हाल में एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है, लेकिन उन्हें इसका डर नहीं है।

उन्होंने इस बारे में पुलिस को बताया या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। हर्षिता एक डांसर और हरियाणवी 'रागिनी' गायिका थीं।

पुलिस ने कहा कि अपराधियों की तलाश की जा रही है।

और पढ़ें: 'मैं यार मनाना नी' पर बेफिक्र होकर वाणी कपूर ने किया डांस, वीडियो वायरल