logo-image

प्रद्युम्न मर्डर केस: जमानत के 24 घंटे बाद जेल से रिहा हुआ अशोक

गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न मर्डर केस में मुख्य आरोपी बस कंड्क्टर अशोक को जमानत पर जेल से रिहा किया गया है। अशोक को जमानत मंगलवार को ही मिल गई थी।

Updated on: 22 Nov 2017, 08:31 PM

New Delhi:

गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न मर्डर केस में मुख्य आरोपी बस कंड्क्टर अशोक को जमानत पर जेल से रिहा किया गया है। अशोक को जमानत मंगलवार को ही मिल गई थी।

गुरुग्राम कोर्ट ने 50 हजार के मुचलके पर अशोक को जमानत दी है। कोर्ट ने जमानत के वक्त कहा, 'सीबीआई ने अशोक के खिलाफ कोई सबूत नहीं दिया। किसी के जीवन और मृत्यु का सवाल है इसलिए हम जमानत देते है।'

कागजी कार्रवाई और बेल बॉन्ड बुधवार को भरा गया जिसके बाद अशोक को जेल से बाहर निकाला जा सका।

और पढ़ें: प्रद्मुम्न हत्या मामले में आरोपी बस कंडक्टर को जमानत मिली

बता दें कि 8 सितंबर को गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में छात्र प्रद्युम्न की स्कूल के वॉशरूम में चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में हरियाणा पुलिस ने जांच करते हुए स्कूल के बस कंडक्टर अशोक को मुख्य आरोपी बनाया था।

हालांकि हाल ही में सामने आई सीबीआई रिपोर्ट के अनुसार हत्या का मुख्य आरोपी स्कूल का ही एक छात्र है। जिसके बाद कोर्ट ने अशोक को जमानत दी है।

और पढ़ें: प्रद्युम्न केस में नहीं मिली बस कंडक्टर अशोक को ज़मानत, सीबीआई ने कहा- सभी पर है शक

सोमवार को लगभग आधे घंटे की सुनवाई के बाद अदालत ने जमानत पर फैसला मंगलवार को दोपहर 3 बजे तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। इससे पहले 16 नवंबर को जमानत पर हुई पहली सुनवाई के दौरान भी कोर्ट ने बेल नहीं दी थी और मामले की अगली सुनवाई की तारीख 20 नवंबर तय की थी।