logo-image

SSC पेपर लीक: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) पेपर लीक मामले में 7 लोगों को गिरफ़्तार किया है।

Updated on: 25 May 2017, 08:10 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) पेपर लीक मामले में 7 लोगों को गिरफ़्तार किया है। 

सभी पर आरोप है कि अलग अलग एसएससी एक्जाम सेंटर से पेपर लीक करवाते थे और परीक्षा के दौरान व्हाट्स पर पेपर अपने क्लाईंट को भेजते थे। साथ में प्रश्न का उत्तर भी मुहैया करा देते थे।

पेपर लीक मामले में आरोपियों की मदद उन स्कूल के प्रिन्सपल और मैनेजमेंट करते थे जहां एक्जाम सेंटर थे।

और पढ़ें: मॉडरेशन पॉलिसी पर दिल्ली हाई कोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी CBSE

ये रेकेट एसएससी एक्जाम में बैठने वाले कोचिंग सेंटर पर स्टूडेंट को ट्रेप कर उनको पेपर दिलाने के नाम पर 4 लाख से 8 लाख तक लेते थे। पकड़े गए सभी लोग मथुरा, शामली, आगरा के रहने वाले हैं।

30 अप्रैल को एसएससी एक्जाम पेपर लीक होने के शक में रद्द हुआ था। जिसके बाद एसएससी ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई थी।

एजुकेशन की हर बड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें