logo-image

दिल्लीः छात्र को कहा गे, विरोध करने पर कर दी परिवार की पिटाई

दिल्ली के शकरपुर इलाके में 12वीं कक्षा के एक छात्र को 'गे' (समलैंगिक) कहने पर जमकर बवाल हुआ।

Updated on: 04 Oct 2017, 06:21 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली के शकरपुर इलाके में 12वीं कक्षा के एक छात्र को 'गे' (समलैंगिक) कहने पर जमकर बवाल हुआ। गे कहने पर जब छात्र ने विरोध दर्ज किया तो दो युवकों ने उसके साथ मारपीट किया।

पुलिस ने बाताय, 'नाबालिग छात्र अपने पिता के साथ गणेश नगर इलाके से जा रहे थे तभी एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उसे गे कहा।' इतना ही नहीं युवकों ने अपने साथियों के साथ उसके पिता की दुकान पर पहुंचकर छात्र, उसके भाई व चाचा को भी पीट।

घायलों का इलाज लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में करवाया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुकान के पास लगे सीसीटीवी फूटेज निकाल कर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ छात्र के पिता के दुकान पर पहुंचे। इस दौरान उसके पिता, चाचा और भाई मौजूद थे। तभी वहां पहुंचे सभी लोगों ने मिलकर सभी की पिटाई कर दी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें