logo-image

प्रद्युम्न हत्याकांड: सीबीआई ने तीन लोगों को हिरासत में लिया

रायन इंटरनेशनल स्कूल के प्रद्युम्न ठाकुर हत्या मामले में हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीन लोगों को शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में सौंप दिया गया।

Updated on: 23 Sep 2017, 08:09 PM

highlights

  • हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर तीन लोगों को सीबीआई की हिरासत में सौंपा
  • प्रद्युम्न आठ सितंबर को स्कूल के बाथरूम में मृत पाया गया था
  • हरियाणा सरकार ने 15 सितंबर को प्रद्युम्न की हत्या के मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे

नई दिल्ली:

रायन इंटरनेशनल स्कूल के प्रद्युम्न ठाकुर हत्या मामले में हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीन लोगों को शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में सौंप दिया गया।

एक अदालत ने शनिवार को हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार इन तीनों लोगों को एक दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। पहले इस मामले की जांच हरियाणा पुलिस कर रही थी।

पुलिस ने कक्षा दो के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के इस मामले में रायन स्कूल के एक बस कंडक्टर अशोक कुमार (42), स्कूल के उत्तर भारत प्रमुख फ्रांसिस थॉमस और एचआर प्रमुख जेयुस थॉमस को गिरफ्तार किया था।

सीबीआई ने शुक्रवार को यह मामला अपने हाथ में लिया और आईपीसी की हत्या की धारा, हथियार अधिनियम व बाल यौन अपराध संरक्षण कानून (पोक्सो) की धाराओं और किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

यह भी पढ़ें: पंजाब: मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार और उनकी मां की लाश मिली, जांच के लिए SIT गठित

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की 12 सदस्यीय टीम शनिवार को फोरेंसिक सबूत जमा करने के लिए रायन स्कूल पहुंची। प्रद्युम्न आठ सितंबर को स्कूल के बाथरूम में मृत पाया गया था और उसकी हत्या गला रेतकर की गई थी।

पुलिस का आरोप है कि स्कूल बस कंडक्टर अशोक कुमार (42) ने चाकू से प्रद्युम्न का गला काटा था। अशोक बच्चे के साथ दुष्कर्म की कोशिश कर रहा था, जिसका वह विरोध कर रहा था। इस संबंध में अशोक की गिरफ्तारी हो चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस थाना सीबीआई टीम की सहायता कर रहा है और स्थानीय थाने में ही यह मामला दर्ज किया गया है। सीबीआई ने शुक्रवार को हत्या, हथियार, यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा (पोस्को) की धाराओं और किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। 

हरियाणा सरकार ने 15 सितंबर को प्रद्युम्न की हत्या के मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।

पुलिस का आरोप है कि स्कूल बस कंडक्टर अशोक कुमार (42) ने चाकू से प्रद्युम्न का गला काटा था। अशोक बच्चे के साथ दुष्कर्म की कोशिश कर रहा था, जिसका वह विरोध कर रहा था।

इस संबंध में अशोक की गिरफ्तारी हो चुकी है। अशोक के पिता और स्कूल के कुछ कर्मचारियों ने कहा है कि अशोक को इस मामले में बलि का बकरा बनाया जा रहा है। वहीं पुलिस ने स्कूल के दो अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया है।  

हरियाणा पुलिस इस मामले में स्कूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रायन पिंटो और निदेशक अगस्टाइन पिंटो से भी पूछताछ करना चाहती है। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद पूरे देश में स्कूलों की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर सवाल उठे और देश भर में कई रायन स्कूलों के बाहर अभिभावकों ने प्रदर्शन किए।

यह भी पढ़ें: प्रद्युम्न मर्डर केस में गिरफ्तार तीनों आरोपी सीबीआई हिरासत में, रायन स्कूल में जारी है जांच