logo-image

ब्लू व्हेल गेम ने पुड्डुचेरी में एमबीए छात्र की ली जान

पुड्डुचेरी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार को छात्र का शव यूनिवर्सिटी के कैंपस में एक पेड़ से झूलता हुआ मिला।

Updated on: 01 Sep 2017, 05:32 PM

नई दिल्ली:

पुड्डुचेरी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार को छात्र का शव यूनिवर्सिटी के कैंपस में एक पेड़ से झूलता हुआ मिला।

पुलिस के मुताबिक, ससिकुमार बोरा नाम का छात्र जो असम का रहने वाला था उसने हॉस्टल के सामने पेड़ पर लटककर अपनी जान दे दी। वह एमबीए फर्स्ट ईयर का छात्र था।

सुबह ससिकुमार बोरा का शव पेड़ से झूलता हुआ मिला। उसके दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को पेड़ से उतारा और इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

और पढ़ेंः ब्लू व्हेल गेम: दिल्ली HC ने फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट और याहू को गेम का लिंक हटाने का आदेश दिया

पुलिस ने जांच पड़ताल में मृतक छात्र का फोन चेक किया तो उसके फोन में ब्लू व्हेल गेम मिला। ब्लू व्हेल गेम की बात उसके दोस्तों ने भी पुलिस को दी।

पुलिस ने छात्र के परिजनों को इस घटना के बारे में बता दिया है।

देश के तमाम हिस्‍सों से ब्‍ल्‍यू व्‍हेल गेम से मौत होने के मामले सामने आए हैं। इस गेम का आखिरी टास्क सिर्फ मौत है। सबसे ज्यादा बच्‍चे इसके शिकार बन रहे हैं।

और पढ़ेंः खतरनाक ऑनलाइन गेम ब्लू व्हेल ने दी दिल्ली में दस्तक, छात्र ने की खुदकुशी की कोशिश