logo-image

Xiaomi Mi 6 चीन में लॉन्च, दो रियर कैमरे के साथ है इस फोन में और भी बहुत कुछ है खास

चीनी की टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन शाओमी मी 6 को लॉन्च कर दिया है।

Updated on: 19 Apr 2017, 06:10 PM

नई दिल्ली:

चीनी की टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन शाओमी मी 6 को चीन में लॉन्च कर दिया है। Xiaomi Mi 6 सबसे खास बात यह है कि इसमें लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और डुअल रियर कैमरा सेटअप हैं।

चीनी मार्केट की बात करें तो इस फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है और इसकी कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 23,500 रुपये) है। वहीं जिस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है उसकी कीमत थोड़ी ज्या है। इस वेरिएंट की कीमत 2,899 चीनी युआन (करीब 27,000 रुपये) है।

शाओमी का एक और वेरिएंट मी 6 सेरामिक है जिसमें कर्व्ड सेरामिक बॉडी है। इसकी कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 28,000 रुपये) है। यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

और पढ़ें: Amazon Fire TV Stick भारत में लॉन्च हुआ , जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi Mi 6 में क्या है फीचर्स

1- 5.15 इंच का डिस्प्ले है।
2- हैंडसेट में 2.45 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है।
3-एड्रेनो 540 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
4-इस फोन में 6 जीबी रैम है।
5- इस फओन के पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे होंगे। आईफोन 7 प्लस की तरह इस फोन में 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। एक सेंसर 12 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस वाला है और दूसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है।
6- बैटरी 3350 एमएएच की है।

इस फोन की बिक्री के बारे में कहा जा रहा है चीन में इस हैंडसेट की बिक्री 28 अप्रैल से शुरू होगी।

और पढ़ें: IPL 10 DD Vs SRH: आज सनराइजर्स हैदराबाद के सामने होगा दिल्ली का 'डेयर'

भारत में भी जल्द होगा लॉन्च

कंपनी ने इससे पहले भारत में शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन लॉन्केच किया था। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द भारत में इसे लॉन्च करेगी। MI 5 में  5.15-इंच की फुल-HD डिस्प्ले था और कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर, अड्रेनो 530 GPU और 3GB रैम से लैस था। 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फ़ोन में 3000mAh की बैटरी दी गई थी।