logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

विराट कोहली ने ठुकराई सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी की करोड़ों की डील

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने करोड़ों रुपए की डील को ठुकरा दी है। इससे उन्हें करोड़ों रुपए का नुकसान हो सकता है। उन्होंने एक सोफ्ट ड्रिंक कंपनी के साथ करार करने से मना कर दिया है।

Updated on: 15 Sep 2017, 12:49 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने करोड़ों रुपए की डील को ठुकरा दी है। इससे उन्हें करोड़ों रुपए का नुकसान हो सकता है। उन्होंने एक सोफ्ट ड्रिंक कंपनी के साथ करार करने से मना कर दिया है।

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली खुद कोई सॉफ्ट ड्रिंक नहीं पीते, इसलिए उन्होंने सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी के साथ डील करने से इनकार कर दिया। विराट ने कहा कि वह उसी चीज़ का प्रचार करते हैं, जिसे वह खुद इस्तेमाल करते हैं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने फिटनेस पर बहुत ध्यान देते हैं और सख्त ट्रेनिंग सिस्टम में सॉफ्ट ड्रिंक्स के लिए कोई जगह नहीं है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका में इतिहास रचने के करीब टीम इंडिया, धोनी को इस मामले में पीछे छोड़ेंगे विराट कोहली

यह कोहली का फिटनेस जूनून ही है जो फिटनेस टेस्ट में कोहली को सबसे ज़्यादा अंक मिले थे उसी में युवराज सिंह असफल हुए थे और श्रीलंका दौरे पर नहीं जा पाये थे।

यह भी पढ़ें: तो इन वजहों से पीएम मोदी ने छीन ली इन 6 मंत्रियों की कुर्सी, देखें तस्वीरों में