logo-image

हार्दिक पांड्या को रेस्ट दिए जाने पर विराट ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे भी आराम की जरुरत

विराट कोहली ने बुधवार को हार्दिक पांड्या को रेस्ट दिए जाने पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मुझे भी आराम की जरुरत है।

Updated on: 15 Nov 2017, 04:13 PM

नई दिल्ली:

विराट कोहली ने बुधवार को हार्दिक पांड्या को रेस्ट दिए जाने पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मुझे भी आराम की जरुरत है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट ने कहा कि प्रत्येक क्रिकेटर साल भर में 40 मैच खेलता है। ऐसे लोग जिनपर वर्कलोड ज्यादा होता है, उन्हें आराम की भी जरूरत होती है। इसलिए हार्दिक पांड्‌या को रेस्ट दिया गया है। मुझे भी आराम की जरूरत है। मैं भी रेस्ट करना चाहता हूं, लगातार खेलते हुए एक खिलाड़ी थक जाता है।

विराट कोहली ने बुधवार को यह बात तब कही, जब उनसे हार्दिक पांड्‌या को रेस्ट दिये जाने से संबंधित सवाल किये गये।

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्‌या पहले दो टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में जब उनके चयन पर सवाल उठाया गया था, तो उन्होंने खुद ही सामने आकर कहा था कि मैंने टीम प्रबंधन से यह आग्रह किया है कि मैं शत-प्रतिशत फिट नहीं महसूस कर रहा हूं, इसलिए मुझे कुछ दिनों का आराम दिया जाये।

और पढ़ेंः Watch: धोनी घर पर ऐसे बिता रहे हैं छुट्टियां, वायरल हुआ वीडियो