logo-image

चैम्पियंस ट्रॉफी: कोहली बने वनडे में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज, डिविलियर्स को पीछे छोड़ा

बांग्लादेश के खिलाफ में कोहली ने 39वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेने के साथ 88 का व्यक्तिगत स्कोर किया और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा।

Updated on: 15 Jun 2017, 11:33 PM

नई दिल्ली:

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली वनडे मैचों में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

कोहली ने यह उपलब्धि चैम्पियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल मैच के दौरान 39वें ओवर में हासिल की।

इस मैच में कोहली ने 39वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेने के साथ 88 का व्यक्तिगत स्कोर किया और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ने 175वीं पारी में अपने 8000 रन पूरे किए। इससे पहले यह रिकॉर्ड डिविलियर्स के नाम था जिन्होंने 182 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया। कोहली ने इस मैच में 96 रनों की नाबाद पारी खेली। चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल में अब टीम इंडिया का सामना 18 जून को उसके चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।

यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी: धवन ने तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड, टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने