logo-image

सीओए के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा राहुल द्रविड़ और जहीर खान की नियुक्ति अभी तय नहीं

बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) में टीम इंडिया के लिए मुख्य कोच की नियुक्ति का मामला सुलझ गया है

Updated on: 15 Jul 2017, 06:45 PM

highlights

  • राहुल द्रविड़ और जहीर की नियुक्ति तय नहीं: विनोद राय
  • सीएसटी ने दोनों को किया था नियुक्त

नई दिल्ली:

बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) में टीम इंडिया के लिए मुख्य कोच की नियुक्ति का मामला तो सुलझ गया है लेकिन बल्लेबाजी कोच और गेंदबाजी कोच को लेकर विवाद अब भी जारी है।

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर, सौरभा गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की सदस्यता वाली क्रिकेट अडवाइजरी कमेटी (सीएसटी) ने रवि शास्त्री को मुख्य कोच नियुक्त किया था। इसी कमेटी ने जहीर खान को गेंदबाजी और राहुल द्रविड़ को बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया था।

सीएसटी ने साल में 150 दिनों के लिए राहुल द्रविड और जहीर खान की नियुक्ति को हरी झंडी दी थी। अब इसी नियुक्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में हिंसा के लिए महबूबा ने चीन को ठहराया जिम्मेदार, घाटी से नहीं हटेगा आर्टिकल 370

रिपोर्ट के मुताबिक विनोद राय की अध्यक्षता वाली क्रिकेट प्रशासक समिति (सीओए) ने जहीर खान और राहुल द्रविड़ की नियुक्ति पर रोक लगा दी है। विनोद राय ने कहा है कि अभी उनकी नियुक्ति नहीं कि गई है। विनोद राय के मुताबिक टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री से सलाह के बाद टीम के सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी।

ये भी पढ़ें: महागठबंधन में बढ़ी दरार, नीतीश कुमार के साथ मंच पर नहीं दिखे तेजस्वी, ढकी गई नेम प्लेट