logo-image

टी10 लीग: पख्तून ने मराठा अरेबियंस को 25 रन से दी मात

क्रिकेट के इस फॉर्मेट के पहले मैच के पहले मुकाबले में बंगाल टाइगर्स और केरला किंग्स के बीच हुआ, जिसमें केरला ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।

Updated on: 15 Dec 2017, 07:28 AM

नई दिल्ली:

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी10 लीग शुरू हो गई है। क्रिकेट के इस फॉर्मेट के पहले मैच के पहले मुकाबले में बंगाल टाइगर्स और केरला किंग्स के बीच हुआ, जिसमें केरला ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।

वहीं दूसरे मुकाबले में मराठा अरेबियंस और पख्तून के बीच हुआ। पख्तून ने 121 रन बनाए, जवाब में मराठा अरेबियंस ने 7 विकेट के नुकसान पर 96 रन ही बना पाया। पख्तून ने 25 रनों से ये मैच जीत लिया।

यह टूर्नामेंट सिर्फ 4 दिनों तक चलेगा। इसमें आपको क्रिकेट की दुनिया के बड़े से बड़ा खिलाड़ी खेलते हुए दिख जाएगा।

शाहिद अफरीदी, वीरेंद्र सहवाग, ऑयन मॉर्गन, एलेक्स हेल्स, मोहम्मद आमिर, ड्वेन ब्रावो, कार्लोस ब्रेथवेट,शोएब मलिक जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस नए फॉर्मेट को दिलचस्प बनाएंगे।

और पढ़ें: टी 10 टूर्नामेंट गुरुवार से होगा शुरू, जानिए इसके बारे में सबकुछ