logo-image

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच में पिच से हुई थी छेड़छाड़, स्टिंग में खुलासा

भारत और श्रीलंका के बीच पिछले साल हुआ टेस्ट क्रिकेट मैच का मुकाबला एक मैच फिक्सर के आदेश के बाद छेड़छाड़ की गई पिच पर खेला गया था। इस बात का खुलासा एक स्टिंग ऑपरेशन में हुआ है।

Updated on: 26 May 2018, 08:23 PM

नई दिल्ली:

भारत और श्रीलंका के बीच पिछले साल हुआ टेस्ट क्रिकेट मैच का मुकाबला एक मैच फिक्सर के आदेश के बाद छेड़छाड़ की गई पिच पर खेला गया था। इस बात का खुलासा एक स्टिंग ऑपरेशन में हुआ है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस खुलासे के बाद मामले की जांच का आदेश दिया है।

अलजजीरा टीवी के दावे के अनुसार, मुंबई के एक कथित मैच फिक्सर और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रॉबिन मॉरिस ने पिछले साल गाले में पिच से छेड़छाड़ के लिए ग्राउंड्समैन को घूस देने के बात को स्वीकारा है।

स्टिंग ऑपरेशन को रविवार को दिखाया जाना है लेकिन इसका कुछ भाग ऑनलाइन पोस्ट कर दिया गया है।

इस स्टिंग ऑपरेशन पर आईसीसी के एंटी करप्शन यूनिट के जीएम एलेक्स मार्शल ने कहा, 'हमने सीमित जानकारी के आधार पर एंटी करप्शन सदस्यों के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है।'

उन्होंने कहा, 'हमने लगातार इस भ्रष्टाचार से संबंधित सभी सबूत और समर्थित चीजें मांग रहे हैं ताकि पूरी गहनता से इसकी जांच कर सकें।'

भारत और श्रीलंका के बीच पिछले साल 26-29 जुलाई के बीच गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए पहले टेस्ट मैच सवालों के घेरे में आ गया है।

स्टिंग के दावे के मुताबिक, 'गाले स्टेडियम के असिस्टेंट मैनेजर और ग्राउंड्समैन थरंगा इंडिका ने कहा कि वह बैट्समैन या बॉलर के मुताबिक पिच को तैयार कर सकता है। अगर आप स्पिन बॉलिंग, पेस बॉलिंग या बैटिंग के लिए पिच चाहते हैं तो यह तैयार किया जा सकता है।'

और पढ़ें: विराट कोहली ने 'भाई' डि विलियर्स को दी शुभकामनाएं