logo-image

Asia Cup के लिए श्रीलंका ने की टीम की घोषणा, नहीं खेल सकेगा यह बड़ा खिलाड़ी

गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले में आईसीसी द्वारा छह मैचों के लिए प्रतिबंधित किए गए चांडीमल को एशिया कप के लिए 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था।

Updated on: 13 Sep 2018, 10:41 AM

नई दिल्ली:

श्रीलंकाई बल्लेबाज दिनेश चांडीमल का आगामी 15वें सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप में खेलना तय नहीं है। चांडीमल को हाल ही में समाप्त हुए टी-20 टूर्नामेंट के दौरान ऊंगली में चोट लग गई थी। पूर्व कप्तान चांडीमल अगर टूर्नामेंट शुरू होने तक फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह निरोशन डिकवेला को टीम में शामिल किया जा सकता है। 

गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले में आईसीसी द्वारा छह मैचों के लिए प्रतिबंधित किए गए चांडीमल को एशिया कप के लिए 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था। लेकिन चोट के कारण अब उनकी वापसी तय नहीं लग रही है। 

और पढ़ें: एक साल के बाद श्रीलंकाई टीम में वापस लौटा यह धुरंधर, Asia Cup 2018 के लिए चुना गया

श्रीलंका ने टूर्नामेंट के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को एक साल बाद टीम में मौका दिया है। 

एशिया कप में श्रीलंका को अपना पहला मैच 15 सितंबर को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। इसके बाद वह अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी।