logo-image

खेल मंत्री विजय गोयल ने किया ऐलान, ब्लाइंड भारतीय टीम के हर सदस्य को मिलेगा पांच-पांच लाख रुपये

सारी अटकलों को समाप्त करते हुए खेल मंत्री विजय गोयल ने बुधवार को टी-20 विश्व कप जीतने वाली दृष्टिहीन भारतीय टीम के हर सदस्य को पांच-पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की।

Updated on: 22 Feb 2017, 07:30 PM

नई दिल्ली:

सारी अटकलों को समाप्त करते हुए खेल मंत्री विजय गोयल ने बुधवार को टी-20 विश्व कप जीतने वाली दृष्टिहीन भारतीय टीम के हर सदस्य को पांच-पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की।

ग्रामीण खेल महोत्सव के उद्घाटन समारोह में गोयल ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार विशेष रूप से सक्षम खिलाड़ियों के समर्थन के लिए पूरी तरह से तैयार है। गोयल ने कहा, 'टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय दृष्टिहीन टीम के प्रत्येक सदस्य को पांच-पांच लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।'

स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने और जमीनी स्तर से प्रतिभा खोजने के मकसद से खेल मंत्रालय कई खेलों की प्रतियोगिता दिल्ली ग्रामीण खेल महोत्सव की शुरुआत करने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 25 से 31 मार्च तक आयोजित की जाएगी।

और पढ़ें: खेल मंत्रालय ने आईओए के खिलाफ जारी किया कारण बताओ नोटिस

गोयल ने कहा, 'इस महोत्सव में ग्रामीण युवाओं को मशहूर खेलों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा और खेल में नई उपलब्धियों का हासिल करने के लिए प्रेरित करेगा।'

यह खेल शुरुआती दौर में ब्लॉक स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद इन्हीं ब्लॉक के बीच प्रतिस्पर्धा होगी जिसके बाद खेलों का फाइनल खेला जाएगा। गोयल ने बताया कि अलीपुर, नांगलोई, नजफगढ़, महरौली और शाहदरा इन खेलों में हिस्सा लेंगे। यहां क्वालीफाइंग मैच खेले जाएंगे।

और पढ़ें: IND VS AUS TEST SERIES: विराट की बल्लेबाजी और अश्विन की फिरकी के आगे क्या टिक पाएंगे कंगारू

अंतर-ब्लॉक टूर्नामेंट बवाना में खेले जाएंगे। फाइनल इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा।