logo-image

सौरव गांगुली ने कहा, BCCI पर सहवाग का बयान मूर्खतापूर्ण

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बीसीसीआई पर दिये गये बयान को सौरव गांगुली ने मुर्खतपूर्ण बात करार दिया है।

Updated on: 16 Sep 2017, 11:00 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बीसीसीआई पर दिये गये बयान को सौरव गांगुली ने मुर्खतपूर्ण बात करार दिया है।

पूर्व कप्तान गांगुली ने कोलकाता में कहा, 'मुझे कुछ नहीं कहना है। उन्होंने मूर्खतापूर्ण बात की है।'

वीरेंद्र सहवाग ने शुक्रवार को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मैं कोच इसलिए नहीं बन पाया क्योंकि जो भी कोच चुन रहे थे उनसे मेरा कोई सेटिंग नहीं था।

सहवाग ने कहा कि अब वह कभी भी दोबारा कोच पद के लिए अप्लाई नहीं करेंगे।

आपको बता दें कि कोच का चयन करने वाली तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति में गांगुली भी शामिल थे। समिति ने रवि शास्त्री को टीम का कोच चुना था।

स्टेडियम में होगी खचाखच भीड़

गांगुली ने उम्मीद जतायी कि दुर्गा पूजा के बावजूद 21 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गार्डन में होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान मैदान दर्शकों से भरा होगा।

और पढ़ें: कोहली बोले, शतक लगाने के लिए नहीं टीम को जिताने के लिए खेलता हूं