logo-image

शेन वार्न का बड़ा बयान कहा- टेस्ट में स्मिथ हैं विराट कोहली से बेहतर

पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न ने अपने देश आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली को मौजूदा दौर के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया, लेकिन वार्न ने टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ को कोहली से बेहतर माना है।

Updated on: 22 Dec 2017, 03:38 PM

नई दिल्ली:

पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न ने अपने देश आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली को मौजूदा दौर के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया, लेकिन वार्न ने टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ को कोहली से बेहतर माना है।

वार्न ने आस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने हाल ही में उन 11 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की सूची जारी की है जिनके साथ या खिलाफ वो खेलें और जिन्हें उन्होंने खेलते हुए देखा है।

इस सूची में स्मिथ को 10वां और कोहली को 11वें स्थान पर रखा है।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने वार्न के हवाले से लिखा है, 'मेरे लिए स्टीवन स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। विराट कोहली खेल के तीनों प्रारुपों में शानदार हैं, लेकिन पांच दिनों की क्रिकेट में स्मिथ उनसे आगे हैं।'

वार्न ने स्मिथ और कोहली के बीच यह अंतर 2014 में भारत के इंग्लैंड दौरे के बूते किया है।

उन्होंने कहा, 'मेरे लिए महान बल्लेबाज वो है जो तीन देशों में शतक बनाए- इंग्लैंड में जहां गेंद सीम और स्विंग करती हो, आस्ट्रेलिया में जहां तेज और उछाल भरी पिच हैं और जाहिर सी बात है भारत में जहां स्पिन की मददगार विकेट हों।'

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इस फिरकी गेंदबाज के मुताबिक, 'कोहली के सीवी में जो एक धब्बा है वो इंग्लैंड का दौरा है। अगले साल जब टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी तो भारतीय बल्लेबाज पर दबाव होगा, हालांकि घरेलू जमीं पर दोहरे शतक के जादू से मिले आत्मविश्वास के साथ वह इंग्लैंड जाएंगे।'

और पढ़ें: रियो ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु फोर्ब्स लिस्ट में चौथी सबसे अमीर खिलाड़ी बनीं

वार्न ने अपनी सूची में वेस्टइंडीज के दो दिग्गजों विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा को पहले और दूसरे स्थान पर रखा है जबकि भारत के सचिन तेंदुलकर को तीसरे पर रखा है।

इस सूची में अगले तीन बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल, रिकी पोंटिंग और एलन बॉर्डर हैं। उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस, अब्राहम डिविलियर्स को सातवें और नौवें स्थान पर रखा है। इस सूची में इंग्लैडं से सिर्फ ग्राहम गूच को जगह मिली है जिन्हें वार्न ने आठवां स्थान दिया है।

स्मिथ और कोहली 10वें और 11वें नंबर हैं।

यह भी पढ़ें: विरुष्का को मिला गंभीर का साथ, बीजेपी MLA को दिया मुंहतोड़ जवाब