logo-image

जन्मदिन विशेष: जानिए टेस्ट, वनडे और आईपीएल में रविंद्र जडेजा के रिकॉर्ड्स

जडेजा ने 16 साल की उम्र में सन 2005 में अंडर-19 क्रिकेट से अपने क्रिकेट करियर की शुरुवात की। 2006 में श्रीलंका में आयोजित अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप की टीम में उन्हें शामिल किया गया था।

Updated on: 06 Dec 2017, 03:56 PM

नई दिल्ली:

क्रिकेट की दुनिया में लेफ्ट आर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा अपनी अलग पहचान रखते हैं। दुनिया के शीर्ष गेंदबाज़ों में दूसरे पायदान पर पहुंच जडेजा ने क्रकिेट के फिल्ड पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं।

6 दिसंबर, 1988 को नवगाम-खेड़ में पैदा हुए जडेजा के पिता सिक्‍योरिटी गार्ड थे। पापा उन्‍हें आर्मी स्‍कूल में पढ़ाकर सेना में भर्ती कराना चाहते थे, मगर जडेजा को क्रिकेट में खासी दिलचस्‍पी थी। रविंद्र जडेजा की मां उनकी समझती थी और हमेशा क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहान किया करती थी। 16 साल की उम्र में जडेजा अंडर-19 खेलने लगे थे। उन्‍हें 2006 में श्रीलंका में होने वाले अंडर-19 वर्ल्‍ड कप टीम में चुना गया।

करियर की शुरूआत
जडेजा ने 16 साल की उम्र में सन 2005 में अंडर-19 क्रिकेट से अपने क्रिकेट करियर की शुरुवात की। 2006 में श्रीलंका में आयोजित अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप की टीम में उन्हें शामिल किया गया था।इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रविन्द्र जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट चटकाए थे।

इसके बाद 2008 में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम का फिर हिस्सा बने और साथ ही उपकप्तान भी। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 6 मैचों में13 के औसत से 10 विकेट लिए।

भारतीय टीम में पहली बार 2009 में मिला खेलने का मौका8 फरवरी 2009 को उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया और अपने पहले ही मैच में उन्होंने 77 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाए।

टेस्ट क्रिकेट में 13 दिसम्बर 2012 को नागपुर में इंग्लैंड में डेब्यू किया था। आज टेस्ट में नंबर 1 गेंदबाज है।

आइए नजर डालते हैं जडेजा के रिकॉर्ड पर

वनडे में रिकॉर्ड

रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए 136 वनडे मैच खेले हैं। 136 मैच में जडेजा ने 1914 रन बनाए है। 87 उनका सर्वाधिक स्कोर है। उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 136 विकेट चटकाए हैं। 36 रन देकर 5 विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन है।

टेस्ट में रिकॉर्ड
रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए 35 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 1176 रन बनाए हैं। 90 उनका सर्वाधिक स्कोर है। टेस्ट में वो दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं। जडेजा ने अब तक 135 विकेट लिए हैं।

आईपीएल करियर

सन 2012 में आईपीएल प्लेयर ऑक्शन में रविन्द्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 मिलियन डॉलर देकर ख़रीदा था। चेन्नई सुपर किंग्स को पर 2 साल का आईपीएल बैन लगने के बाद 2016 के आईपीएल प्लेयर ऑक्शन में गुजरात लायंस ने उन्हें 9.5 करोड़ देकर ख़रीदा।

आईपीएल में अब तक उन्होंने 138 मैच खेले हैं। जडेजा ने इस 138 मैचों में 1732 रन बनाए हैं और 82 विकेट भी लिए हैं।

22 जनवरी 2017 को जडेजा ने जब कोलकाता के ईडन गार्डन पर सैम बिल्लिंग्स को आउट किया तब वे अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय लेफ्ट-आर्म स्पिनर बने। इसके बाद मार्च 2017 में वे लम्बे समय तक टॉप पर रह रहे बॉलर रविचंद्रन अश्विन को पछाड़कर विश्व के नंबर 1 गेंदबाज बने।