logo-image

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ना जारी, दिल्ली में पेट्रोल 81.28 रुपये

घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शुक्रवार को बढ़ोतरी जारी रही और चार में से तीन महानगरों में इसने ऊंची कीमत का नया रिकार्ड बना लिया।

Updated on: 14 Sep 2018, 09:47 PM

नई दिल्ली:

घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शुक्रवार को बढ़ोतरी जारी रही और चार में से तीन महानगरों में इसने ऊंची कीमत का नया रिकार्ड बना लिया। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट से पता चलता है कि राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत में 28 पैसे की वृद्धि की गई, जिससे शुक्रवार को यह सर्वकालिक ऊंची दर 81.28 रुपये प्रति लीटर पर बेची गई, जबकि इसके एक दिन पहले इसकी कीमत 81 रुपये प्रति लीटर थी।

अन्य महानगरों मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत ने ऊंची दर का नया रिकार्ड बना लिया और इसकी बिक्री क्रमश: 88.67 रुपये और 84.49 रुपये प्रति लीटर की दर से की गई, जबकि गुरुवार को इनकी कीमत क्रमश: 88.39 रुपये और 84.19 रुपये प्रति लीटर थी।

कोलकाता में शुक्रवार को पेट्रोल को 83.14 रुपये प्रति लीटर की दर पर बेचा गया, जबकि एक दिन पहले इसे 82.87 रुपये प्रति लीटर की दर पर बेचा गया था। पश्चिम बंगाल की राजधानी में पेट्रोल की अब तक की सर्वाधिक ऊंची कीमत मंगलवार को 83.75 रुपये प्रति लीटर थी।

पेट्रोल-डीजल की कीमत से पिछले एक महीने से लगातार बढ़ रही है। इसका मुख्य कारण कमजोर होता रुपया और कच्चे तेल की उच्च कीमतें हैं। डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से तेल का आयात महंगा हो जाता है, क्योंकि इसे डॉलर में खरीदा जाता है।

पेट्रोल कीमतों के अलावा डीजल की कीमत भी नई ऊंचाइयों पर है। दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत शुक्रवार को बढ़कर क्रमश: 73.30 रुपये, 77.82 रुपये और 77.49 रुपये प्रति लीटर रही, जबकि गुरुवार को इसकी कीमत 73.08 रुपये, 77.58 रुपये और 77.25 रुपये प्रति लीटर थी।

कोलकाता में डीजल की कीमत बढ़कर 75.15 रुपये प्रति लीटर रही, जबकि गुरुवार को यह 74.93 रुपये प्रति लीटर की दर पर बेची गई थी। कोलकाता में डीजल की सर्वकालिक ऊंची कीमत 75.82 रुपये प्रति लीटर मंगलवार को दर्ज की गई थी।