logo-image

निदाहास ट्रॉफी: भारत में जियो टीवी पर दिखाए जाएंगे सभी टी-20 मैच

भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच श्रीलंका में मंगलवार से शुरू हो रही त्रिकोणीय टी-20 सीरीज निदाहास ट्रॉफी के मुकाबले भारत में जियो टीवी पर दिखाए जाएंगे।

Updated on: 05 Mar 2018, 09:33 PM

नई दिल्ली:

भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच श्रीलंका में मंगलवार से शुरू हो रही त्रिकोणीय टी-20 सीरीज निदाहास ट्रॉफी के मुकाबले भारत में जियो टीवी पर दिखाए जाएंगे।

जियो टीवी ने निदाहास ट्रॉफी के भारत में डिजिटल प्रसारण के लिए क्रिकेट श्रीलंका के साथ करार किया है। इससे पहले जियो टीवी पर 2018 शीतकालीन खेलों और ईएफएल कप (कोरोबो कप फाइनल) दिखाया गया था।

जियो टीवी ने अपने बयान में कहा है कि त्रिकोणीय सीरीज का कांप्रेंसिव कवरेज हासिल करने के लिए वह क्रिकेट श्रीलंका के साथ काम कर रहा है।

इस बीच, क्रिकेट श्रीलंका के मुख्य परिचालन अधिकारी जेरोम जयारत्ने ने कहा है कि इस टी-20 सीरीज को भारतीय दर्शकों तक जियो टीवी के माध्यम से पहुंचाकर वह रोमांचित हैं। क्रिकेट श्रीलंका को उम्मीद है कि जियो टीवी के माध्यम से यह सीरीज अधिक से अधिक भारतीयों तक पहुंचेगी।

इस सीरीज का पहला मैच मंगलवार को भारत तथा श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। इसके बाद भारत को आठ मार्च को बांग्लादेश से भिड़ना है।

भारत तथा श्रीलंका की टीमें 12 मार्च को एक बार फिर आमने-सामने होंगी। इसी तरह 14 मार्च को भारत तथा बांग्लादेश दूसरा मैच खेलेंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा।

और पढ़ें: निदाहास ट्रॉफी: पहले टी-20 मैच में श्रीलंका से भिड़ेगी रोहित की यंग ब्रिगेड