logo-image

क्राइस्टचर्च टेस्ट : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया

मैच के चौथे दिन सात विकेट के नुकसान पर 129 रनों से आगे खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 171 पर सिमट गई।

Updated on: 20 Nov 2016, 03:43 PM

नई दिल्ली:

दो टेस्ट मैचों की सीरीज के मैच में न्यूजीलैंड ने रविवार को क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 105 रनों का लक्ष्य था जिसे मेजबान टीम ने टॉम लैथम (9 रन) और केन विलियमसन (61 रन) का विकेट खोकर हासिल कर लिया।

चौथे दिन ही हुआ पाकिस्तान का खेल खत्म

मैच के चौथे दिन सात विकेट के नुकसान पर 129 रनों से आगे खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 171 पर सिमट गई। दूसरी पारी में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 40 रन सोहैल खान ने बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट, टीम साउदी और नील बैगनर ने तीन-तीन विकेट झटके।

पहली पारी में पाकिस्तान 133 पर सिमटा

इससे पहले अपना डेब्यू मैच खेल रहे कोलिन डे ग्रैंडहोमे ने छह विकेट लेकर पाक बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। पाकिस्तान पहली पारी में केवल 133 रनों पर सिमट गया था। जवाब में न्यूजीलैंड भी बड़ी बढ़त हासिल नहीं कर सका और पूरी टीम 200 रनों पर आउट हो गई थी।