logo-image

नेपाल की क्रिकेट टीम ने किया बड़ा उलटफेर, एशिया कप में भारत को हराया

नेपाल ने अंडर-19 एशिया कप वनडे टूर्नामेंट के मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए भारतीय टीम को 19 रन से हरा दिया।

Updated on: 13 Nov 2017, 08:33 AM

नई दिल्ली:

नेपाल ने अंडर-19 एशिया कप वनडे टूर्नामेंट के मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए भारतीय टीम को 19 रन से हरा दिया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई नेपाल की टीम ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 185 रन ही बना पाई।

186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 48.1 ओवर में 166 रन ही बना सकी।

नेपाल की तरफ से दिपेन्द्र सिंह ने 88 रनों की पारी खेली और भारत की तरफ से आदित्य ठाकरे और एवं अभिषेक शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में बढ़िया शुरुआत के बावजूद भारतीय टीम को आश्चर्यजनक तरीके से हार का सामना करना पड़ा।

हिमांशु राणा (46) और मनजोत कालरा (35) ने टीम को 65 रनों की शुरुआत दी थी, लेकिन बल्लेबाजी के बाद दिपेन्द्र सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए और भारतीय टीम 48.1 ओवरों में 166 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पवन सर्राफ और शाहब आलम ने नेपाल की तरफ से 2-2 विकेट लिए।

और पढ़ें: पंकज आडवाणी 17वीं बार बिलियर्ड्स में बने वर्ल्ड चैंपियन

भारत और नेपाल के दो मैचों से दो-दो अंक हैं। भारत ने अपने पहले मैच में मलयेशिया को 202 रन से पराजित किया था।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका को क्लीन स्वीप देकर 'टेस्ट शतक' जड़ सकती है टीम इंडिया