logo-image
Live

India vs England, 4th Test, Day 3 : तीसरे दिन का खेल खत्म, 8 विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड के पास 233 रनों की बढ़त

भारत के लिए अच्छी शुरुआत करते हुए पहले जसप्रीत बुमराह और फिर ईशांत शर्मा ने इंग्लैंड के एक-एक विकेट झटके।

Updated on: 01 Sep 2018, 11:53 PM

नई दिल्ली:

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक शनिवार को साउथम्पटन में अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट के नुकसान के 260 रन बनाए। दिन का खेल समाप्त होते समय सैम करन 37 रन बना क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड की कुल बढ़त 233 रन की हो गई है।

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए थे जबकि टीम इंडिया ने 273 रन बनाकर 27 रन की बढ़त ले ली थी।  इस दशक में इंग्लैंड की धरती पर चौथी पारी में जो सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया गया है वो है 322 रन। ये लक्ष्य वेस्ट इंडीज ने लीड्स में हासिल किया था।

India vs England, 4th Test, Day 3 Live Score

Ind vs Eng Live Updates:

# तीसरे दिन का खेल खत्म 8 विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड के पास 233 रनों की बढ़त

# 86 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 241/7, 214 रनों की बढ़त

# इंग्लैंड को लगा सातवां झटका, बटलर 69 रन पर आउट

# इंग्लैंड को लगा छठा झटका, स्टोक्स 30 रन पर आउट

# 57 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 150/5, 123 रनों की बढ़त

# 50 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 134/5, 107 रनों की बढ़त

# इंग्लैंड को लगा पांचवा झटका, रूट 48 रन पर आउट, स्कोर- 122/5

# 42 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 117/4, 90 रनों की बढ़त

# 37 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 105/4, 78 रनों की बढ़त

# इंग्लैंड को लगा चौथा झटका, जॉनी बेयरस्ट्रो आउट

# इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका, जेनिंग्स 36 रन पर आउट, स्कोर- 92/3

# 31 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 87/2, 60 रनों की बढ़त

# 25 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 70/2, 43 रनों की बढ़त

# 23 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 61/2, 34 रनों की बढ़त

# 18 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 38/2

# इंग्लैंड के पास 6 रनों की बढ़त

# इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका, 9 रन पर आउट हुए मोइन अली

# 13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 28/1

# इंग्लैंड को लगा पहला झटका, कुक हुए 12 रन पर बुक

# 11 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 21/0

# 10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 14/0

# तीसरे दिन का खेल शुरू, इंग्लैंड की धीमी और सधी शुरुआत

मेबजान टीम को पहला झटका एलेस्टर कुक (12) के रूप में लगा। उन्होंने 39 गेंदों पर एक चौका लगाया। कुक को बुमराह ने लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। 

इसके बाद मोइन अली (9) भी कुछ खास नहीं कर सके और इशांत शर्मा की गेंद पर राहुल के हाथों लपके गए। मोइन टीम के 33 के स्कोर पर आउट हुए। 

कीटन जेनिंग्स (36) के आउट होते ही लंच की घोषणा कर दी गई।

जेनिंग्स ने 87 गेंदों पर छह चौके लगाए। उन्हें मोहम्मद शमी ने पगबाधा आउट किया। रूट और जेनिंग्स के बीच तीसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी हुई। 

भारत के लिए बुमराह, शमी और इशांत अब तक एक-एक विकेट ले चुके हैं। 

इससे पहले भारत ने कल चेतेश्वर पुजारा के नाबाद 132 रन की बदौलत 273 रन का स्कोर बनाया था और 27 रन की बढ़त हासिल की थी। 

पुजारा की नाबाद शतकीय पारी के दम पर एक समय इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर 246 से पीछे रहती दिख रही भारत अपनी पहली पारी में 273 का स्कोर बना पाने में सफल रही।

भारत ने इंग्लैंड पर पहली पारी के आधार पर 27 रनों की बढ़त ले ली थी। दूसरे दिन के तीसरे सत्र के आखिरी ओवरों में अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड ने दिन का अंत बिना किसी विकेट खोए छह रन बना कर किया और वह अभी भी भारत से 21 रन पीछे है।