logo-image
Live

Ind Vs Eng: इंग्लैंड ने भारत को दिया 160 रन का लक्ष्य

भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा मंगलवार से शुरू हो रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज से शुरू हो रहा है। दोनों टीमें ओल्डट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले जाने वाले टी-20 मैच से सीरीज का आगाज करेंगी।

Updated on: 03 Jul 2018, 11:53 PM

नई दिल्ली:

इंग्लैंड ने मंगलवार को ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत के खिलाफ निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए हैं। 

इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने 46 गेंदों में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली। उनके अलावा जेसन रॉय ने 20 गेंदों में 38 रन बनाए। उनकी पारी में पांच चौके शमिल हैं। अंत में डेविड विले ने बटलर का अच्छा साथ दिया और 15 गेंदों में 28 रनों की नाबाद पारी खेली। 

भारत के लिए कुलदीप यादव ने पांच विकेट लिए। उमेश यादव ने दो जबकि हार्दिक पांड्या ने एक विके लिया। 

Live Score India Vs England

Live अपडेट्स

#इंग्लैंड ने भारत को दिया 160 रन का लक्ष्य

# इंग्लैंड को सातवां झटका लग गया है। स्कोर 19 ओवर में 151/7

# 18 ओवर का खेल खत्म हो गया है। इंग्लैंड 148/7

# 17 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 137/6

# मोइन अली भी आउट, इंग्लैंड को लगा सातवां झटका

# 15 ओवर का खेल खत्म हो गया है। स्कोर हुआ है112/5

#इंग्लैंड को लगे लगातार 2 झटके, गिरे 5 विकेट

जॉनी बेयरस्टो भी आउट हो गए हैं। इंग्लैंड को लगा चौथा झटका। स्कोर 107/4

# इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा है। आॅइन मॉर्गन 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

# 12 ओवर खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 100/2

# इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा है। हेल्स 11 रन बनाकर आुट हो गए हैं।

# 11वें ओलर से 18 रन आए। इंग्लैंड का स्कोर 95/1

# जोस बटलर का अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने छक्का लगाकर पूरा किया। इस ओवर की पहली तीम गेंद पर 4,6,4 रन बनाए। स्कोर 91/1

# 11वें ओवर की पहली गेंद पर बटलर का चौका

# इंग्लैंड की पारी के 10 ओवर खत्म हो गए हैं। स्कोर 77/1

# 8 ओवर का खेल खत्म हो गया है। स्कोर 66/1

# नए बल्लेबाज एलेक्स हेल्स आए हैं। 7 ओवर का खेल खत्म हो गया है। स्कोर 59/1

# 6 ओवर के बाद स्कोर 53/1

# पावर प्ले का आखिरी ओवर हार्दिक पांड्या डालने आए हैं।

# इंग्लैंड के 50 रन पूरे हो गए हैं और इसी के साथ इंग्लैंड को पहला झटका भी लगा। जेसन राय  20 गेंद पर 30 रन बनाकर उमेश यादव के शिकार बने। स्कोर 5 ओवर में 50/1

# इंग्लैंड के बल्लेबाज बल्ले से ाग उगल रहे हैं। एक औक चोक्का। स्कोर 49/0

# उमेश यादव का छोड़ बदला गया है। पांचवां ओवर वह डाल रहे हैं।

# मैच का पहला छक्का बटलर ने लगा दिया है। स्कोर 4 ओवर के बाद 44/0। चहल के चौथे ओवर से 14 रन आए।

# रिवर्स स्पीप लगाया जेस राय ने और चौका। स्कोर 33/0

# गेंदबाजी में भारत ने किया बदलाव। युजवेंद्र चहल आए हैं। चौथा ओवर लेकर। भारत को विकेट की जरूरत है।

# तीन ओवर का खेल समाप्त हो गया है। इंग्लैंड ने 28 रन बिना किसी विकेट को खोए बना लिए हैं। 

# तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर इंग्लैंड की पारी का एक और चोका लग गया है। स्कोर26/0

# तीसरा ओवर फिर भुवनेश्वर कुमार डाल रहे हैं।

# दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर बटलर ने भी चौके से खाता खोला। स्कोर 2 ओवर के बाद 20/0

# जेसन राय बेहतरीन फॉर्म में हैं। भारत को जल्द उन्हेॆं आउट करना होगा। वह 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# दूसरे ओवर डाल रहे हैं उमेश यादव डाल रहे हैं और उनकी दूसरी ही गेंद पर जेसन राय ने एक और चौका जड़ दिया है। स्कोर 15/0

# जेसन ने एक और शानदार शॉट केला और पहले ओवर की पांचवी गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा । स्कोर 1 ओवर के बाद 11/0

# पहले ओवर की चौथी गेंद पर जेसन राय ने चौका जड़ दिया है। स्कोर 6/0

#जेसन राय-जोस बटलर क्रीज पर, इंग्लैंड की पारी शुरू। पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार डाल रहे हैं।

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन : जेसन राय, जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, जोए रूट, आॅइन मॉर्गन, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली, डेविड विली, आदिल राशिद, क्रिस जोर्डन, लियम प्लंकट

#भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, लोकेश राहुल, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, उमेश यादव, युजवेन्द्र चहल।

#भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

3 जुलाई से शुरू हो रहा यह दौरा 11 सितंबर को पूरा होगा। 2019 का विश्वकप इंग्लैंड में ही खेला जाना है तो इस लिहाज से यह दौरा टीम इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

# भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी 20 सीरीज का आज पहला मैच है। मैच भारतीय समयानुसार रात 10 बजे शुरू होगा।