logo-image

IPL 2018 RCBvsRR: राजस्थान ने बेंगलोर को 30 रनों से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में आज सवाई मान सिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा।

Updated on: 19 May 2018, 07:43 PM

जयपुर:

प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य दिया है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अच्छी शुरूआत के बाद रॉयल बेंगलुरू चैलेंजर्स के बल्लेबाज एक के बाद एक वापस लौट रहे है।

आरसीबी को पहला झटका कप्तान विराट कोहली के रूप में ही लगा। तीसरे ओवर में ही कोहली गौतम की गेंद पर क्लीन बोर्ड हो गए।  कोहली के बाद पार्थिव और एबी डिविलियर्स ने अर्धशतकीय साझेदारी कर आरसीबी की पारी को संभाला।  

हालांकि उसके बाद श्रेयल गोपाल ने पार्थिव को स्टंप आउट कर दिया। पार्थिव के बाद मोइन अली और मनदीप भी जल्दी ही आउट हो गए। इसके बाद आये  कोलिन डि ग्रैंडहोम भी ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सके। 2 रन बनाने के बाद वो ईश सोढ़ी की गेंद पर स्लिप पर रहाणे को कैच दे बैठे।

इसके बाद पिच पर मजबूती से जमे एबी डिविलियर्स भी अपना अर्द्धशतक पूरा कर आउट हो गए।  

आरसीबी ने 12.4 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं। श्रेयस गोपाल ने आरसीबी के 4 अहम विकेट चटकाए।

गोपाल के अलावा लाफलिन ने लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट झटककर मैच पर राजस्थान का शिकंजा पूरी तरह कस दिया।  डिविलियर्स  के बाद आये सरफराज को लाफलिन ने मात्र 7 रन बनाने के बाद ही आउट कर दिया। वहीं, उनके बाद आये उमेश यादव तो पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। 

आरसीबी का नौवां विकेट उनादकट के हिस्से में आया। छक्का मारने के प्रयास में टिम साउदी  कैच आउट हो गए। राजस्थान ने 30 रनों से आरसीबी को हरा कर प्लेऑफ में अपनी जगह की उम्मीद बनाये रखी। वहीं इस हार के साथ आरसीबी प्ले ऑफ से बाहर हो गई है।  

राजस्थान रॉयल्स 

जोस बटलर की अनुपस्थिति में ओपनिंग करने मैदान पर आए जोफ्रा आर्चर के बिना खाता खोले पवैलियन लौट जाने के बाद कप्तान रहाणे और राहुल त्रिपाठी ने राजस्थान को मजबूती दी। दोनों की पावर प्ले ओवर का फाय़दा उठाते हुए साझेदारी में राजस्थान ने 100 रन पूरे किये। हालांकि रहाणे अगली गेंद संभाल नहीं पाये और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।

रहाणे के बाद मैदान पर आये संजू सैमसन भी पहली गेंद पर उमेश यादव के हाथों कैच आउट हो गए। राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल में अपना तीसरा अर्द्धशतक लगाया है। 

कप्तान रहाणे के आउट होने के बाद राजस्थान एक बार फिर कमजोर नजर आई। 

IPL 2018 LIVE SCORE RCB VS RR AT JAIPUR

Live Updates:

# राजस्थान ने 30 रनों से हरा कर आरसीबी को प्लेऑफ से किया बाहर

# आरसीबी 134 रनों पर ऑल आउट

आरसीबी 18 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रन 

# आरसीबी का नौवां विकेट गिरा, साउदी आउट

आरसीबी ने 16 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाये।

# पहली ही गेंद पर ही बोल्ड हुए उमेश यादव, RCB के आठ विकेट गिरे

# आरसीबी का सातवां विकेट गिरा, सरफराज 8 रन बनाकर आउट

# श्रेयस गोपाल ने आरसीबी के 4 अहम विकेट चटकाए।

#आरसीबी ने 12.4 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाये।

# आरसीबी का छठा विकेट गिरा, डिविलियर्स आउट।

#आरसीबी का पांचवा विकेट गिरा, ग्रैंडहोम कैचआउट।

आरसीबी को लगा चौथा झटका, श्रेयस गोपाल ने मंदीप को किया स्टंप आउट।

10 ओवर के बाद आरसीबी 84/3 पर।

श्रेयस गोपाल ने लिया दूसरा विकेट, मोईन को भेजा वापस।

# श्रेयस गोपाल ने पार्थिव पटेल को किया स्टंप आउट।

8 ओवर के बाद आरसीबी 76/1 पर।

# तीसरे ओवर में आरसीबी को लगा पहला झटका,  गौतम गेंद पर विराट कोहली को क्लीन बोल्ड।

 #आरसीबी की पारी शुरू। पार्थिव पटेल और विराट कोहली खेल रहे हैं। 

# राजस्थान ने RCB को दिया 165 रनों का लक्ष्य।

20 ओवर के बाद राजस्थान 164/5 पर।

# पांच गेंदों पर 14 रन बनाकर गोतम पवेलियन लौटे।

# राजस्थान को पांचवां झटका, के गोतम रन आउट।

# सिराज की गेंद पर क्लासेन हुए कैच आउट।

17 ओवर के बाद राजस्थान 129/3 पर।

#लगातार दो विकेट के बाद 14 ओवर पर राजस्थान के 104 रन।

#सैमसन के बाद राहुल त्रिपाठी के साथ हेनरिक क्लासेन मैदान पर। 

# उमेश यादव मे सैमसन को पहली गेंद पर किया आउट।

# कप्तान रहाणे एलबीडब्ल्यू, बनाए 33 रन।

13 ओवर के बाद राजस्थान 101/1 पर।

# राहुल त्रिपाठी ने पूरा किया अर्द्धशतक, यह राहुल की आईपीएल में तीसरी फिफ्टी है। 

# खराब शुरूआत के बाद संभला राजस्थान, 10 ओवर बाद 1 विकेट पर 75 रन।

# 7 ओवर के बाद राजस्थान 50/1 पर।

# मैदान पर मजबूती से जमे राहुल और अजिंक्या, गेंदबाजों के लिए मुश्किल।

# 4 ओवर के बाद राजस्थान 25/1 पर।

जोफ्रा ऑर्चर के बाद कप्तान अजिंक्या रहाणे मैदान पर आये है। 

# राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा, उमेश की गेंद पर जोफ्रा आर्चर आउट, बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। 

# पहला ओवर पूरा, बने 2 रन।

# जोस बटलर की अनुपस्थिति में ओपनिंग करने मैदान पर आए जोफ्रा आर्चर और  राहुल त्रिपाठी 

# अजिंक्य रहाणे ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। 

कोहली ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है। राजस्थान ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। जोस बटलर और बेन स्टोक्स दोनों स्वदेश लौट चुके हैं।हेनरिक क्लासेन, बेन लॉफलिन और श्रेयस गोपाल को टीम में जगह मिली है। 

टीमें : 

राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, राहुल त्रिपाठी, बेन लॉफलिन ,जोफ्रा आर्चर, कृष्णप्पा गौथम, जयदेव उनादकट, ईश सोढ़ी और अनुरीत सिंह। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मोइन अली, अब्राहम डिविलियर्स, मंदीप सिंह, कोलिन डी ग्रैंडहोम, सरफराज खान, टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।