logo-image
Live

दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया

दक्षिण अफ्रीकी टीम रविवार को 32.2 ओवरों में 118 रनों पर सिमट गई। चहल ने पांच विकेट लिए जबकि कुलदीप ने तीन सफलताएं हासिल कीं।

Updated on: 04 Feb 2018, 06:18 PM

नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत की स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने मेजबान टीम को अपने घर में न्यूनतम स्कोर पर समेट दिया। दक्षिण अफ्रीकी टीम रविवार को 32.2 ओवरों में 118 रनों पर सिमट गई।

चहल ने पांच विकेट लिए जबकि कुलदीप ने तीन सफलताएं हासिल कीं। चाइनामैन कुलदीप ने आठ ओवर फेंके और सिर्फ 20 रन दिए जबकि चहल ने 8.2 ओवरों में 22 रन दिए। चहल ने पहली बार वनडे में पांच विकेट लिए हैं। यह दक्षिण अफ्रीका का घर में सबसे कम स्कोर है। 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

भारत छह मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। भारत ने इस मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। पहले वनडे की तरह कप्तान विराट कोहली इस मैच में भी दो स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेंगे। भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह के रूप में दो मुख्य तेज गेंदबाज हैं जबकि हरफनमौला हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज होंगे।

India Vs South Africa Second ODI At Santurian

Live Updates

# दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 से आगे

# लंच के लिए मैच रुका, विराट कोहली को अंपायर के निर्णय पर विश्वास नहीं हुआ, भारत का स्कोर 117/1, सिर्फ दो रन चाहिए

# शिखर धवन ने 50 रन पूरे किए, भारत को जीत के लिए सिर्फ 2 रन चाहिए

# शिखर धवन अर्धशतक की ओर, भारत को जीत के लिए सिर्फ 14 रन चाहिए, स्कोर- 106/1

# 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 93/1, जीत के लिए चाहिए 26 रन

# भारत बढ़ा जीत की ओर, 33 रन और बचे, 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 86/1

# शिखर धवन की शानदार बल्लेबाजी, तबरेज शम्सी को लगाया दो लगातार चौका, 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 73/1

# शिखर धवन ने इमरान ताहिर को जड़ा चौका, 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 64/1

# विराट कोहली ने रबादा को फाइन लेग में लगाया शानदार छक्का, भारत का स्कोर 48/1

# 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 42/1, शिखर धवन ने लगाया चौका

# विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए, पहले मैच में लगाया था एकदिवसीय करियर का 33वां शतक

# भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित शर्मा 15 रन बनाकर रबादा की गेंद पर आउट हुए, स्कोर- 26/1

# 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 18/0

# दक्षिण अफ्रीका का अपने घर में एकदिवसीय मुकाबले में अब तक का न्यूनतम स्कोर

# भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरे, रोहित शर्मा ने लगाया शानदार छक्का भारत का स्कोर- 7/0

# चहल ने बनाया रिकॉर्ड, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में किसी भारतीय खिलाड़ी का अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन

# दक्षिण अफ्रीका 118 रनों पर ऑलआउट, चहल ने लिया 5 विकेट, चहल की गेंदबाजी, 8.2-1-22-5

दक्षिण अफ्रीका का नौवां विकेट गिरा, बुमराह ने इमरान ताहिर को किया बोल्ड

# दक्षिण अफ्रीका का आठवां विकेट गिरा, चहल ने मोर्ने मोर्केल को किया आउट

# क्रिस मोरिस ने लगाया शानदार छक्का, 30 ओवर के बाद स्कोर 117/7

# कुलदीप यादव ने रबादा को किया आउट, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 111/7

# कुलदीप और चहल की फिरकी में फंसी दक्षिण अफ्रीकी टीम, गिरे 7 विकेट

# 27 ओवर के बाद  साउथ अफ्रीका का स्कोर 104/5

साउथ अफ्रीका का स्कोर 99/5, यजुवेंद्र चहल ने लिया खाया जोंडो का विकेट

# 24 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 92 रन पर 4 विकेट है। अभी तक खेल में भारत ने मेजबान टीम पर दबाव बना रखा है। जोंडो और जेपी ड्यूमिनी के बीच साझेदारी 44 रन की हुई है।

# 20 ओवर का खेल खत्म हो गया है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 73 रन हुआ है।  टीम ने अपने महत्वपुर्ण चार विकेट खो दिए हैं।

# 17 ओवर का खेल खत्म हो गया है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 63 रन 4 विकेट के नुकसान पर।

# साउथ अफ्रीकन टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। कुलदीप यादव ने 2 बड़े झटके दे दिया है। अब साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज मिलर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। कुलदीम के वह दूसरे शिकार बने। साउथ अफ्रीका का स्कोर 53/4

# साउथ अफ्रीका तीसरा विकेट भी गिर गया है। कुलदीप यादव ने एडेन मार्करम को पवेलियन भेजा। साउथ अप्रीका का स्कोर 51/3

#क्विंटन डिकॉक भी पवेलियनलौट गए हैं, साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा

# साउथ अफ्रीका का 50 रन पूरा हो गया है। मेजबान टीम ने 1 विकेट खो दिया है।

# 11 ओवर का खेल खत्म हो गया है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 42/1

# साउथ अफ्रीका को पहला झटका लग गया है। हाशिम अमला 23 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उनका विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिया है।

# हाशिम अमला ने शानदार 2 चौके इस ओवर में जड़ कर रन रेट को बढ़ा दिया है। 7 ओवर के बाद 22/0। अमला 15 और क्विंटन डिकॉक 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# 6 ओवर का खेल खत्म हो गया है। भारत ने रन रेट पर अंकुश लगा रखआ है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 14 रन हुआ है।

# 4 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका की धीमी शुरूआत हुई है। स्कोर 7/0

# बुमराह की शानदार गेंदबाजी, दूसरा ओवर मेडन रहा। साउथ अफ्रीका का स्कोर 4/0

#हाशिम अमला-क्विंटन डिकॉक क्रीज पर आ गए हैं। साउथ अफ्रीका की पारी शुरू हो गई है। 1 ओवर का खेल खत्म हो गया है। मेजबान अफ्रीका ने बिना किसी नुकसान के 4 रन बना लिए हैं।

#साउथ अफ्रीका ने  हाशिम अमला, क्विंटन डिकॉक, जेपी ड्यूमिनी, इमरान ताहिर, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, मोर्नी मोर्केल, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, खायालिला जोंडो को प्लेइंग 11 में शामिल किया है।

# टीम इंडिया में अंतिम 11 खिलाड़ियों में  विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल,  जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है।

# भारत ने दूसरे वनडे में टॉस जीत लिया है। भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

# सेंचुरियन में दोनों टीम के बीच 9 मुकाबले हुए हैं। भारत ने 2, अफ्रीका ने 5 और 2 मैच ड्रा रहा है।

पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करने वाले फाफ डु प्लेसिस के चोटिल होने की वजह से केवल दो मैचों को अनुभव रखने वाले एडिन मार्कराम को टीम का कप्तान बनाया गया है। फाफ डु प्लेसिस चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम में चोटिल फाफ डु प्लेसिस की जगह खायेलिह्ले जोंडो को मौका दिया गया है। यह जोंडो का दक्षिण अफ्रीका के लिए पहला एकदिवसीय मैच होगा। हरफनमौला खिलाड़ी अंदिले फेहुलकवायो के स्थान पर स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी को भी टीम में जगह मिली है।

और पढ़ें: क्या कैफ और कोहली के बाद अब पृथ्वी शॉ टीम इंडिया में बना पाएंगे जगह