logo-image
Live

IND vs ENG, 2nd Test, DAY 4th: भारतीय टीम हुई ऑल आउट, इंग्लैंड जीता

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। मेजबान टीम को भारत आज जल्द ऑल आउट करने की कोशिश करेगा।

Updated on: 12 Aug 2018, 10:14 PM

नई दिल्ली:

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। मेजबान टीम को भारत आज जल्द ऑल आउट करने की कोशिश करेगा। इंग्लैंड ने 396 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है। भारत की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है। पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी भारतीय टीम लड़खड़ा गई है। भारत ने जल्दी-जल्दी मात्र 51 रन के कुल स्कोर पर 4 विकेट खो दिए।

भारत की तरफ से आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा हैं जिन्होंने सिर्फ 17 रन बनाए। वहीं हार्दिक पांड्या और विराट कोहली मैदान पर खेल रहे हैं। 

इससे पहले मेजबान इंग्लैंड ने यहां ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को सात विकेट पर 396 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी और 289 रन की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने इसके जवाब में लंच तक 17 रन पर दो विकेट गंवा दिए।

LIVE अपडेट्स:

# भारतीय टीम हुई ऑल आउट, इंग्लैंड जीता

# पारी से हार की कगार पर भारतीय टीम, 9 विकेट आउट

# भारत को लगा आठवां झटका, कुलदीप यादव आउट

# भारत की पारी लड़खड़ाई,7 विकेट आउट, स्कोर 100 के पार, हार्दिक पांड्या आउट

# बारिश के कारण खेल रुका, भारत के 6 विकेट आउट, स्कोर 66/6

# भारत के दो बल्लेबाज दो गेंदों में आउट, पहले कोहली फिर कार्तिक आउट

# 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 35/3

भारत को लगा तीसरा झटका, अंजिक्य रहाणे 13 रन बनाकर आउट

# 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 30/2, चेतेश्वर पुजारा 9 और अंजिक्य रहाणे 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 18/2, चेतेश्वर पुजारा 5 और अंजिक्य रहाणे 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।

बारिश के बाद मैच शुरू, पुजारा और रहाणे क्रीज पर मौजूद

बारिश के कारण रूका मैच, भारत का स्कोर 17/2

लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 17/2

भारत को लगा दूसरा झटका, लोकेश राहुल 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे

# तीसरे ओवर में भारत को लगा पहला झटका, मुरली विजय खाता खोले बिना ही लौटे पवेलियन, जेम्स एंडरसन ने कराया कैच।

# 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 0

# भारत की दूसरी पारी शुरू, मुरली विजय और लोकेश राहुल क्रीज पर मौजूद

इंग्लैंड ने 396 रन पर घोषित की पारी

इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा, सैम कुरैन 40 रन बनाकर आउट

# 89वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या ने सैम कुरैन को भेजा पवेलियन, कुरैन का मोहम्मद शमी ने पकड़ा कैच।

# 88वें ओवर की दूसरी गेंद पर सैम कुरैन ने हैड हाइट शॉर्ट बॉल पर डीप स्‍क्‍वॉयर के उपर से लगाया छक्का।

# 82 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 362/6, क्रिस वोक्स 120 और सैम कुरैन 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

# चौथे दिन का मैच शुरू, सैम कुरैन और क्रिस वोक्स क्रीज पर मौजूद

टीम:

इंग्लैंड: जोए रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, सैम कुरैन, कीटन जेनिंग्स, ओली पोप, आदिल राशिद और क्रिस वोक्स।

और पढ़ेंः IND vs ENG, 2nd Test, DAY 3rd: क्रिस वोक्स ने जड़ा शतक, इंग्लैंड के पास 250 रनों की बढ़त

भारत: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा।