logo-image

INDvsENG LIVE:कोहली-जाधव के तूफानी शतक से भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में हराया

भारत और इंग्लैंड के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में भारत ने टॉस जीत लिया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया ने कप्तान कोहली ने प्लेइंग इलेवन में

Updated on: 15 Jan 2017, 09:32 PM

पुणे:

भारत और इंग्लैंड के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में भारत ने इंग्लैंड को हरा दिया है। भारत को इंग्लैंड ने 351 रनो का विशाल लक्ष्य दिया जिसे भारत ने कप्तान कोहली और केदार जादव की शानदार शतक की बदौलत  49वें  ओवर में हांसिल कर लिया। कप्तान कोहली 122 और केदार जाधव ने 120 रन ने भआरत को जिताया।

अभी भी मैदान आर अश्विन और हार्दिक पांड्या हैं। भारत का स्कोर 319 पर 7 विकेट है। इंग्लैंड ने 351 रनों का लक्ष्य दिया है। 

लाइव स्कोर कार्ड: भारत बनाम इंग्लैंड

 Live अपडेट

रविंद्र जडेजा 13 बनाकर आउट 

#केदार जाधव 120 रन पर आउट

#कप्तान कोहली 122 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर हुए आउट

विराट कोहली ने जड़ा शतक

# केदार जाधव ने जड़ा अपना पहला अर्धशतक

#कप्तान विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक

#एम एस धोनी 6 रन पर आउट, भारत को चौथा झटका

युवराज सिंह 15 रन पर आउट

के एल राहुल 8 रन बनाकर पर आउट

शिखर धवन 1 रन पर आउट

#शिखर धवन और  के एल राहुल मैदान पर 

#भारत को 351 रनों का लक्ष्य

#मोईन अली 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे

# इग्लैंड को छठा झटका, बेन स्टोक्स पवेलियन लौटे

 # इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार

 # इंग्लैंड को लगा पांचवां झटका,जोए रूट 78 रन बनाकर पवेलियन लौटे

# इंग्लैंड को लगा चौथा झटका, बटलर 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे

# इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार

# 27 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 157 रन

# 25 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 150 रन। जोए रूट 34 और इयान मॉर्गन 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद 

# इंग्लैंड- 20 ओवर के बाद- दो विकेट के नुकसान पर 111 रन

# जेसन के आउट होने के बाद कप्तान इयान मोर्गन बल्लेबाजी के लिए आए हैं

# इंग्लैंड को दूसरा झटका। 19वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने जेसन रॉय को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 73 रन बनाकर आउट हुए जेसन।

# इंग्लैंड- 17 ओवर तक एक विकेट के नुकसान पर 99 रन

जेसन रॉय- 66 नाबाद

जोए रूट- 17 नाबाद 

भारत ने जीता टॉस

भारत और इंग्लैंड के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में भारत ने टॉस जीता। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में युवराज सिंह को शामिल किया है।

इंग्लैंड को 4-0 से टेस्ट सीरीज में हरा चुकी भारतीय टीम पूरे जोश के साथ इस मैदान में खेलने उतरेगी। धोनी के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद विराट के नेतृत्व में यह पहला मैच होगा। इस मैच में धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे।

टीम :

भारत: विराट कोहली (कप्तान), महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, युवराज सिंह, लोकेश राहुल,केदार जाधव, रविचन्द्रन अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह,  हार्दिक पांड्या, उमेश यादव।

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), जोए रूट,  बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, डेविड विले, जैक बॉल।